मो .इब्राहिम मेमन को मिला जन्मदिवस का उपहार मुख्यमंत्री बघेल के समक्ष हुई घर वापसी

संवाद यात्रा जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ अनंत थवाईत


            मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ मेमन 

जोगी कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों मे से एक मो.इब्राहिम मेमन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष कांग्रेस का दामन पुन: थाम लिया है ।

छात्र जीवन से ही राजनीति मे कदम रखने वाले मो.इब्राहिम मेमन सदा ही कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रहे हैं । बदलती हुई परिस्थितियों के चलते वे भले ही छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजित जोगी के साथ होकर जोगी कांग्रेस मे चले गए थे लेकिन उनकी आत्मा सदा ही कांग्रेस मे रही है । 

श्रमिक एवं झुग्गी वासियों की आवाज बन वे घोघरा नाला जैसे कुष्ठ बस्ती से पार्षद भी रहे है । कांग्रेस शासन के समय वे जोगी सरकार मे छत्तीसगढ़ राज्य परिवहन प्राधिकार के सदस्य रहे हैं । मो.इब्राहिम मेमन की पहचान हमेशा से एक जुझारू,मिलनसार, मुखर नेता के रूप मे बनी रही है जिसके चलते वे जन सामान्य के बीच सर्व धर्म सम भाव के प्रतीक के रूप मे भी जाने जाते हैं।

मो इब्राहिम मेमन ने गत आठ जुलाई को अपना 60 वां जन्मदिवस मनाया और उसके दो दिन बाद उनकी कांग्रेस मे पुनः वापसी हो गई इसके चलते यह कहा जाय कि मो. इब्राहिम मेमन को जन्मदिवस पर वापसी का उपहार मिला है तो शायद कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम