भाजपा नेता कामेश्वर धर्य ने किया ग्राम पंचायत पेड्री मे जन संपर्क

संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत


गत 1 जूलाई रथयात्रा के पावन पर्व पर भाजपा नेता नगरपालिका चांपा के सक्रिय पार्षद कामेश्वर धैर्य ने ग्राम पेंड्री मे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही ग्रामीणों से संपर्क किया । और उन्हें भगवा गमछा भेंट करते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी । 

इस अवसर पर कुछ ग्रामीणों एवं महिलाओं ने भाजपा नेता कामेश्वर धैर्य को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। 


भाजपा नेता कामेश्वर धैर्य ने चर्चा करते हुए बताया कि वे ग्रामीणों की समस्याओं को करीब से देखने जानने एवं केन्द्र सरकार की जन हितैषी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से क्षेत्र के गांवों मे जन संपर्क कर रहें है । उन्होंने बताया कि गांव मे सामाजिक पारिवारिक वातावरण मे बैठक आयोजित कर युवाओं एवं महिलाओं को भाजपा से जोड़ना भी जनसंपर्क कार्यक्रम का उद्देश्य है।




टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम