पालकी मे होके सवार मातारानी पहुंची भक्तों के द्वार: इंद्रधनुषी छटा बिखराते नगर मे निकली भव्य शोभायात्रा

संवाद यात्रा जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ अनंत थवाईत


बुधवार की शाम छै बजे डिडवानिया काम्प्लेक्स से मां वैष्णोदेवी पालकी मे सवार होके अपने भक्तों के द्वार पहुंची तब लोगो ने भावविभोर होकर मातारानी पर पुष्प वर्षा करते हुए दीपक जलाकर आरती से स्वागत किया। छत्तीसगढ़ का पारंपरिक कर्मा लोकनृत्य के साथ ही डीजे,धमाल पार्टी की धुन और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनों द्वारा महाकाली महासरस्वती महालक्ष्मी की जीवंत झांकी , उप्र के कलाकार द्वारा हनुमानजी का  रूप धरना, कलाकारों का घोड़ा एवं मयूर नृत्य करते हुए शोभायात्रा मे शामिल होना ये सब इंद्रधनुषी छटा बिखेर रहे थे । 

मां वैष्णोदेवी की पालकी जैसे ही लोगों के घर के पास पहुंचती थी लोग सपरिवार पालकी को कंधे देने लपक उठते थे ।

उल्लेखनीय है कि जय मां वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा 28 अक्टूबर को श्रद्धालुओं को स्पेशल ट्रेन से माता वैष्णोदेवी दर्शन कराने ले जाया जा रहा है और साथ मे मथुरा तथा हरिद्वार दर्शन भी कराया जाएगा। जय मां वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा यह 9 वीं यात्रा है। टिकट बुकिंग पूरा हो जाने के कारण अनेक श्रद्धालु यात्रा पर जा नहीं पा रहे है इस स्थिति को देखते हुए भक्तों एवं श्रद्धालुओं की भावना को ध्यान मे रख यात्रा सेवा समिति ने नगर मे माता की भव्य पालकी यात्रा निकाली। पालकी मे सवार मातारानी को अपने द्वार पर पाकर लोगों का उत्साह उमड़ पड़ा और मातारानी की पालकी के सामने अपनी अर्जी लगाई। ताकि उनकी मनोकामना पूरी हो सके । 

सांसद नपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि हुए शामिल 

मातारानी की मनोकामना पालकी यात्रा मे क्षेत्रिय सांसद ,चांपा पालिकाध्यक्ष  पूर्व पालिकाध्यक्ष पार्षद के साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, तथा धार्मिक साहित्यिक संगठनों के लोग शामिल हुए । डिडवानिया काम्प्लेक्स स्थित सेवा समिति कार्यालय मे वैष्णोदेवी माता की पूजा अर्चना करके पालकी यात्रा निकाली गई जो सुभाष चौक सदर बाजार कदंब चौक रानी रोड थाना चौक गौशाला रोड होते हुए पुन: डिडवानिया काम्प्लेक्स पहुंची । यहां यात्रा सेवा समिति द्वारा भंडारा प्रसाद वितरण रखा गया था ।


टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम