यह दीपावली लोगों के जीवन मे लाए खुशहाली: जय थवाईत

संवाद यात्रा जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ अनंत थवाईत


नगरपालिका परिषद चांपा के अध्यक्ष जय थवाईत ने क्षेत्र वासियों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह दीपावली लोगों के जीवन मे खुशहाली लाए । 

जय थवाईत ने चांपा जमींदारी की कुलदेवी समलेश्वरी देवी  के साथ ही ग्राम देवताओं हरचन लाल, ठकुराइन दाई एवं  वनदुर्गा से नगरवासियों की सुख समृद्धि के लिए कामना भी की । 

उन्होंने लोगों से अपील भी की कि दीपावली का पर्व उमंग उल्लास से मनाने के साथ आपसी सौहार्द भी बनाए रखें

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम