शिकसा द्वारा गुरूदेव तुम राष्ट्र निर्माता हो का हुआ आयोजन 235 शिक्षक हुए शिकसा ग्रेट टीचर एवार्ड से हुए सम्मानित
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में विश्व शिक्षक दिवस व विजय दशमी के पावन अवसर पर "गुरूदेव तुम राष्ट्र निर्माता हो " का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजन व अध्यक्षता टीकाराम सारथी
प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान जी के उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना कांती यादव व्याख्याता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल जांजगीर राजगीत पलक दोसी कक्षा दसवीं सेंट मिशेल पब्लिक स्कूल कांकेर द्वारा प्रस्तुत कर किया ।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू,मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार श्रवण,कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान व कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे टीकारामसारथी जी ने अपने विचार प्रगट करते हुए शिकसा के कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताये।
विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर शिकसा के 235 शिक्षक को शिकसा ग्रेट टीचर एवार्ड से सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी चरोदा, संयोगिता रात्रे सहायक शिक्षक हरदी सक्ती, देवनारायण राज सहायक शिक्षक तलाईकुंडी कोरबा, प्रकाश चन्द्र चेलक व्याख्याता रसमड़ा दुर्ग, चमेली साहू व्याख्याता सुकली जांजगीर ,सरोज कुमार बंजारे सहा. शिक्षक शास.प्राथ. शाला पोडीशंकर जांजगीर, दर्शना सावड़े जंजगिरी चरोदा,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण व्याख्याता खलारी बालोद, अमृतलाल साहू व्याख्याता चोरिया जांजगीर,अनुसूया सोरी प्रधान पाठक लिमाऊडीह बालोद, शर्मिष्ठा वर्मा शिक्षक धमधा, चेतन चौहान शिक्षक आंरग, माधुरी त्रिपाठी रायगढ़, दिनेश कुमार दुबे उ.व.शिक्षक तखतपुर बिलासपुर, प्रीति तिवारी सहायक शिक्षक रूआबांधा भिलाई आदि ने गीत संगीत व विचार प्रगट किये।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस" संयोजक व आभार प्रदर्शन छाया साहू सहायक शिक्षक सरसिवा बिलाईगढ़ ने किया।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें