घर घर तिरंगा, हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने निकाली गई जनजागरण रैली

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत



आजादी के अमृत महोत्सव पर घर घर में तिरंगा झंडा फहराया जाना है।इस अभियान को सफल एवं प्रभावी बनाने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार श्री कमल कपूर बंजारे जी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनी डीह , श्रीमती दीपिका रोज किंडो सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनी डीह के मार्गदर्शन एवम श्री जय कुमार थवाईत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा के नेतृत्व में स्कूली बच्चों, शिक्षकों,कर्मचारियों ,नागरिकों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर आम नागरिकों को एक ओर जहां जागरूक किया वहीं दूसरी ओर चांपा नगर के हर चौक चौराहों , मोहल्लों, घरों में आन बान शान से राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा फहराने का आग्रह निवेदन किया गया।सर्वप्रथम राम बांधा के पास स्थित गांधी भवन में नगर पालिका परिषद चांपा के अध्यक्ष श्री जय कुमार थवाईत,पार्षद श्री तमिंद्र कुमार देवांगन , पुसाउ सिंह सिदार, अनिल कुमार रात्रे , पूर्व पार्षद श्री हरीश कुमार पाण्डेय, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनी डीह श्री कमल कपूर बंजारे, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनी डीह श्रीमती दीपिका रोज किंडो ने भारत माता , छत्तीसगढ़ महतारी एवम राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा का पूजा अर्चना किया।तत्पश्चात गगनभेदी नारों के साथ , हाथों में तिरंगा झंडा लेकर जागरूकता रैली निकाला गया।


 यह जागरूकता रैली गांधी भवन से शहीद स्मारक तक निकाला गया।रैली के शहीद स्मारक पहुंचने पर पुलिस थाना चांपा के स्टॉफ ने ग्रैंड सैल्यूट किया एवम सभी नागरिकों, बच्चों का स्वागत किया।समापन अवसर पर नगर पालिका परिषद चांपा के अध्यक्ष जय कुमार थवाईत ने उपस्थित नागरिकों ,कर्मचारियों,स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा 75 साल में पहली बार आम नागरिकों को अपने अपने घरों,चौक चौराहों में तिरंगा झंडा फहराने का अवसर मिला है।आजादी के इस अमृत महोत्सव को भव्य एवम यादगार बनाने हेतु अपने अपने घरों में अवश्य ही राष्ट्रीय ध्वज फहरावें एवम राष्ट्रगान करें।इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनी डीह श्री कमल कपूर बंजारे जी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय गान हम सब भारतवासियों के लिए आन बान शान,मर्यादा और राष्ट्र भक्ति का अनुपम उदाहरण है।यह हम सबके लिए गर्व का अत्यंत गौरव का क्षण होता है कि हम स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने राष्ट्रीय ध्वज नीचे सम्मान के साथ खड़े होते हैं, राष्ट्र गान करते हैं।जब हम सब एक साथ मिलकर भारत माता की जय और वंदे मातरम् का जयकारा लगाते हैं तब हम सबके अंदर गजब का जोश और उत्साह अपने आप आ जाता है।आप सबसे आग्रह है कि 15 अगस्त को आजादी के पावन पर्व पर घर घर में तिरंगा झंडा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव को स्मरणीय बनावें तथा  देश को स्वतंत्र कराने हेतु जी महापुरुष बलिदान हुए हैं उनको अत्यंत श्रद्धा के साथ नमन करें।

रैली का संचालन भारत स्काउट्स एवम गाइड्स जिला संघ जांजगीर चांपा के सचिव परमेश्वर स्वर्णकार ने किया।रैली को सफल एवम प्रभावी बनाने हेतु श्री लक्ष्मी प्रसाद सोनी ,शेख मोहम्मद अफाक,छबि लाल कौशिक, ओम प्रकाश पाण्डेय,नवनीत पटेल ,अशोक कुमार राठौर , अमरदास महंत , धीरज कुमार तंबोली,फ्रिटेश फ्रेंकलिन ,अभिषेक कालविन, श्रीमती संजू महंत , कु लीना एक्का, राजेन्द्र कुमार जायसवाल,गोपेश्वर कहारा ने सक्रिय रूप से सहयोग दिया।आभार प्रदर्शन सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनी डीह श्रीमती दीपिका रोज किंडो ने किया।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम