चांपा नगर आगमन पर हुआ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का भव्य स्वागत । चंदेल ने छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का आव्हान किया। अंबेडकर भवन मे भाजपा द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह संपन्न।
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
छत्तीसगढ़ विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद आज क्षेत्रिय विधायक नारायण चंदेल का चांपा आगमन हुआ । इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल ,के साथ ही विभिन्न मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, एवं कार्यकर्ताओं ने बेरियर चौक पर नारायण चंदेल का आतिशबाजी,ढोल ताशे और पुष्पहार से जोरदार स्वागत किया । शाम साढ़े चार बजे जैसे ही नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल अपने काफिले के संग गेमन पुल पार कर बेरियर चौक पहुंचे तब भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ चंदेल का स्वागत किया।और फिर कार्यकर्ताओं ने वाहन रैली की शक्ल मे चंदेल की आगवानी करते हुए रामबांधा तालाब चौपाटी के पास अंबेडकर भवन पहुंचे जहां भाजपा नगर मंडल चांपा द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। अंबेडकर भवन मे भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से चंदेल का स्वागत किया।
इसके पूर्व पार्षद कामेश्वर धैर्य ने थाना चौक के पास कोटाडबरी , घोघरा नाला बेलदार पारा के लगभग दो सौ लोगों के साथ चंदेल का गर्मजोशी से स्वागत किया जो चर्चा का विषय रहा।
उमंग उल्लास से लबरेज भाजपा नगर मंडल द्वारा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को श्रीफल ,कोसे की शाल, और चंदेल की तस्वीर के साथ कांस्य की थाली भेंट की गई।
अंबेडकर भवन मे भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के अलावा नगर के उद्योगपतियों, बिल्डर्स, व्यापारियों,एवं जिले के विभिन्न नगरों से आए भाजपा नेताओं,ने भी चंदेल का आत्मीय स्वागत किया।
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए नारायण चंदेल ने प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रगट करते हुए कहा कि उन्हें जो जवाबदारी सौंपी गई है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। चंदेल ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव मे छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कार्यकर्ताओं से आव्हान किया।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें