गल्ला किराना दूकान बुधवार को बंद रहेगी

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

चांपा मे पिछले बुधवार की तरह इस बार भी कल बुधवार को चांपा के गल्ला किराना व्यापारी अपना अपना कारोबार बंद रखेंगे। 

पिछले दो दिन से नगर मे गल्ला किराना व्यापारी संघ द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से गल्ला किराना दुकान बंद रखने की सूचना प्रसारित करवाई जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि बहुत दिनों के बाद नगर के गल्ला किराना व्यापारीयों ने अपनी दूकान बंद रखने का निर्णय लिया और पिछले बुधवार यह बंद पूर्ण रूप से सफल रहा । यहां के गल्ला किराना व्यापारी संघ अब बुधवार बंद के सिलसिले को बनाए रखने के पक्ष मे हैं ।और यही कारण है कि दो दिनों से नगर के गलियों एवं चौराहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बुधवार बंद की सूचना देकर बंद को सफल बनाने की अपील की जा रही है।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम