गोपीचन्द बरेठ छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी समाज के संभागीय महासचिव बने
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी बरेठ समाज संभाग बिलासपुर का 10 वां महाधिवेशन महासभा शैक्षणिक जिला सक्ति के डॉ. श्यामा प्रासाद मुखर्जी सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ जिसमें संभाग के सभी 26 परिक्षेत्रों के पदाधिकारियों व्दारा सामाजिक नियमों के अनुसार विधिवत निर्वाचन में संभागीय अध्यक्ष रोशनलाल बरेठ, अमरूवा महासचिव गोपीचन्द बरेठ अधिवक्ता,चाम्पा और कोषाध्यक्ष संतोष बरेठ,सिवनी के साथ पांच उपाध्यक्ष बलराम कर्ष,राधेश्याम बरेठ,लेखनहार गायगवाल,लक्षमण कर्ष,लाखाराम कर्ष,संयुक्त सचिव में पिंटू बरेठ,किशोर कुमार कर्ष,गीता कुमार बरेठ,नरेश बरेठ व चेतन कर्ष निर्वाचित हुए निर्वाचन मंडल में धनसिंह कर्ष,ताराचंद बरेठ सहित दस शिक्षकों के टीम ने शांतिपूर्ण निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया जिसमें समाज के वरिष्ठोंजनों सहित सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें