ट्रेन में भी जसगीत और मातारानी की जीवंत झांकी का आनंद उठा रहे है श्रद्धालु आज शाम तुलसी विवाह का भी आयोजन होगा

संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 

जय मां वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा गत अट्ठाइस अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन द्वारा मथुरा हरिद्वार और वैष्णव देवी दर्शन के लिए यात्रा निकाली गई है । इस यात्रा का आज चार नवंबर को अंतिम दिन है आज रात यह यात्रा ट्रेन रात्रि 11-12 बजे तक चांपा पहुंच जाएगी। 

आते जाते समय यात्रा के दौरान श्रद्धालु ट्रेन में भी भजन गायक देवेश शर्मा के जसगीत का आनंद उठा रहे हैं। इस बीच भक्ति भावना से सराबोर ट्रेन में सवार श्रद्धालुओं द्वारा भी एक ओर ढोल मंजीरा बजाते हुए गाना बजाना किया जा रहा है तो दूसरी ओर अनेक श्रदालुओं द्वारा अपने नन्ही नन्ही बच्चियों और बच्चों को माता वैष्णोदेवी तथा भैरवनाथ के वेशभूषा मे झांकी निकाल कर लोगों को आनंदित कर रहे हैं।

आज देव उठनी एकादशी है इसको ध्यान में रखते हुए आज यात्रा सेवा समिति द्वारा ट्रेन मे ही शाम सात बजे तुलसी और शालिग्राम जी का विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।‌ अनेक महिलाएं उपवास भी है उनके लिए समिति द्वारा फलाहार की भी व्यवस्था की गई है।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम