लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है: सुनयना गोपी बरेठ । पेयजल के लिए पाइप लाइन विस्तार का भूमिपूजन हुआ
संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
भूमि पूजन करते हुए पार्षद सुनयना बरेठपेयजल की व्यवस्था लोगों की मूलभूत सुविधाओं मे से एक है । मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है ।
उक्त बातें पार्षद सुनयना गोपी बरेठ ने आज बेरियर चौक के पास सहीस मोहल्ला मे पाइप लाइन विस्तार के लिए भूमि पूजन करने के उपरांत कही ।
पार्षद सुनयना बरेठ ने बताया कि सहीस मोहल्ले के लोग काफी समय से पेयजल की आपूर्ति करने की मांग कर रहे थे ।जिसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्णय लिया गया।और आज भूमि पूजन किया गया। पाइप लाइन बिछने के बाद अब मोहल्ले के लोगों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
लक्ष्मी देवी वार्ड क्रमांक 11 मे हुए इस पाइप लाइन विस्तार के लिए भूमि पूजन के अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव,पार्षद संतोष जब्बल,टीकम कंसारी,मंगलदास महंत व ठेकेदार मोहन सोनी,फत्तेचन्द कोरसे,शांतिलाल बबली पटेल,छठबाई सहिस,बॉबी सहिस,लक्ष्मींन साहू,श्यामा सहिस, के साथ वार्डवासी उपस्थित थे।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें