हसदेव महोत्सव को शासकीय स्तर पर मनाने की मांग के साथ ही टिंकू मेमन ने मुख्यमंत्री को पांच सुत्रीय मांगपत्र सौंपा

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत 

                    मांगपत्र सौंपते हुए टिंकू मेमन 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जांजगीर चांपा जिले आगमन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि युवा नेता टिंकू मेमन ने उन्हें पांच सुत्रीय मांगपत्र सौंपते हुए शीघ्र पूरा करने का निवेदन किया। 

टिंकू मेमन ने मुख्यमंत्री बघेल को पत्र सौंपा है उसमें चांपा में मेडिकल कालेज खोलने,बनारी से कुलीपोट गेमन पुल घठोली चौक और कोरबा रोड सिवनी चौक तक के सड़क को फोर लेन करने, बिसाहू दास महंत अस्पताल को 100 बिस्तर का विस्तार के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने, तथा हसदेव महोत्सव को शासकीय स्तर पर मनाए जाने की बात लिखी है।

             टिंकू मेमन द्वारा मुख्यमंत्री को दिया गया पत्र 

टिंकू मेमन ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने सभी मांगों को ध्यान से सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम