शाम ढलते ही बेरियर चौक केबीसी बिल्डिंग के पास यातायात पुलिस विभाग द्वारा वाहन चालकों पर की गई चालानी कार्रवाई
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत
चालान काटते हुए यातायात पुलिस के अधिकारीआज शाम ढलते ही बेरियर चौक केबीसी बिल्डिंग के पास यातायात पुलिस ने दोपहिया, चार पहिया वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए मौके पर ही चालान की राशि वसुल की ।
वाहन रोकते हुए यातायात के जवानअचानक हुए इस कार्रवाई से वाहन चालकों मे हड़कंप मच गया। कई वाहन चालक कार्यवाही से बचने इधर उधर वाहन को चलाते हुए भागने की कोशिश किए और दुर्घटना होते होते बची।
उल्लेखनीय है कि बेरियर चौक मे आए दिन यातायात पुलिस द्वारा ढलते शाम के अंधेरे मे ही कार्रवाई की जाती है ।
मोबाइल टार्च की रोशनी में रशीद काटते अधिकारीअपने रोजमर्रा के कामों को निपटा कर लोग घर पहुंचने की धुन मे आते जाते रहते हैं और अचानक ही यातायात पुलिस के गिरफ्त मे आते है । यातायात विभाग द्वारा ढलते शाम के अंधेरे मे किए गए इस कार्रवाई को लेकर कुछ लोगों द्वारा सवाल भी उठाया गया कि अंधेरे मे ही कार्रवाई की जरूरत क्यों पड़ती है ? इससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।









टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें