विधायक ने श्रद्धालुओं को थमाया झोला और पहनाई टोपी, तो पालिकाध्यक्ष ने दिया दैनिक उपयोग की वस्तु
संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
जय मां वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा श्रदालुओं को स्पेशल ट्रेन से मथुरा हरिद्वार और वैष्णव देवी दर्शन कराया गया।
पूरे यात्रा के दौरान समिति के सदस्यों ने जो सेवा समर्पण की भावना दिखाई वह प्रशंसनीय और अभिनंदनीय है। इस यात्रा के दौरान समिति द्वारा विधायक और छग विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं चांपा पालिकाध्यक्ष जय थवाईत द्वारा प्रदत वस्तुओं को श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया ।
जब ट्रेन अट्ठाइस अक्टूबर को चांपा से रवाना हुई और सुबह मथुरा पहुंची उस वक्त यात्रा सेवा समिति ने सभी श्रद्धालुओ को चांपा पालिकाध्यक्ष जय थवाईत द्वारा भेंट की गई हैंडबैग वितरित किया । इस हैड बैग मे यात्रियों के दैनिक उपयोग की वस्तुएं टूथब्रश जीभी तेल पाउडर सैंपू क्रीम आदि शामिल था ।
इसी तरह जब ट्रेन कटरा पहुंची तो मौसम और रास्ते के हिसाब से विधायक नारायण चंदेल द्वारा प्रदत झोला (पीट्ठू) एवं जय माता दी लिखा हुआ ऊनी टोपी सभी श्रद्धालुओ को वितरित किया गया।
दूर प्रदेश मे भी अपने जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए उपहार पाकर श्रदालुओं में खुशी छा गई।
उल्लेखनीय है कि सप्ताह भर भ्रमण एवं दर्शन करने के उपरांत यह स्पेशल ट्रेन आज रात लगभग 11बजे चांपा पहुंचेगी।







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें