प्राथमिकता के साथ नगर मे विकास कार्य करना हमारा लक्ष्य है : पालिकाध्यक्ष जय थवाईत

 संवाद यात्रा जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ अनंत थवाईत 


सड़क एवं नाली निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन 

नगर मे मूलभूत सुविधाओं का विस्तार जरूरी है इसलिए हमने प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न वार्डों मे विकास कार्य करने का लक्ष्य बनाया है ।

उक्त बातें कहते हुए चांपा पालिकाध्यक्ष जय थवाईत ने बताया कि आज वार्ड क्रमांक 18 में समलेश्वरी मंदिर से धनीराम देवांगन के घर तक 10 लाख 50 हज़ार का सी.सी. रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इसी तरह वार्ड क्रमांक 10 में राठौर के घर से दरस देवांगन के घर तक 5 लाख का नाली निर्माण एवं 5 लाख का सी सी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। 



 इस अवसर पर अध्यक्ष जय थवाईत के साथ ही पालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन पार्षद डुग्गू प्रधान, अनिल रात्रे, अवधेश यादव, तमिंद्र  देवांगन के साथ ही पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम