थवाईत तंबोली महिला समिति की बैठक संपन्न : आगामी कार्यक्रम के संबंध में हुई चर्चा
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत
थवाईत तंबोली महिला समिति चांपा की बैठक आयोजित की गई इस बैठक मे आगामी कार्यक्रम के संबंध मे चर्चा की गई.
श्रीमती रिचा थवाईत के निवास स्थान मे आयोजित इस बैठक मे थवाईत तंबोली महिला समिति की अध्यक्ष गायत्री थवाईत कोषाध्यक्ष सीमा थवाईत सचिव कविता थवाईत सहसचिव रिचा थवाईत उपाध्यक्ष ममता थवाईत शांति थवाईत, उत्तरा थवाईत कृष्ण थवाईत सुशीला थवाईत नमिता थवाईत भगवती थवाईत तथा किरण थवाईत विशेष रूप से उपस्थित थे.
बैठक पश्चात श्रीमती रिचा थवाईत के सौजन्य से स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई.
🙏🙏







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें