होली के रंग , महादेव के संग रामबांधा तालाब के तट पर शिव पंचायत मंदिर में होगा भव्य आयोजन

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

चांपा मे 15 मार्च को रामबांधा तालाब के तट पर नवनिर्मित शिव पंचायत मंदिर मे फागुन उत्सव मनाया जाएगा .यह उत्सव प्रातः काल से शुरू होकर शाम तक चलेगा.इस दौरान भगवान भोलेनाथ के भक्तगण भस्म, चंदन, अबीर-गुलाल एवं पुष्प वर्षा के साथ महादेव के संग होली खेलेंगे.

सबसे पहले भगवान आशुतोष के दिव्य शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराया जाएगा फिर भव्य श्रृंगार किया जाएगा. उसके बाद शाम चार बजे पारंपरिक फाग गायन एवं भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है . शिव पंचायत मंदिर निर्माण से जुड़े देवांगन परिवार ने महादेव के भक्तों से अनुरोध किया है कि वे होली के रंग, महादेव के संग कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर भगवान भोलेनाथ के प्रति अपनी आस्था और विश्वास प्रकट करने के साथ ही सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार मे सहभागी बने.

उल्लेखनीय है कि इस शिव पंचायत मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व भी धूमधाम से मनाया गया था. इस दौरान नपा अध्यक्ष प्रदीप नामदेव,नगर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पुष्पराज देवांगन के साथ ही नवनिर्वाचित पार्षद तथा जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे.

 इसी तरह 09,03,2025 दिन रविवार  को जांजगीर निवासी रूची देवांगन द्वारा इस शिव पंचायत मंदिर मे अपना जन्म दिवस मनाया गया जिसमें भगवान को श्रृंगार, आरती कर भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया . 

सब समस्याओं का हल एक लोटा जल की भावना से ओत-प्रोत महादेव के भक्त इस शिव पंचायत मंदिर मे पहुंच रहे हैं .और महादेव की कृपा से अध्यात्मिक, मानसिक शांति प्राप्त कर रहें हैं .

 




टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम