विविध कार्यक्रमों के साथ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोंठी मे मनाया गया पर्यावरण दिवस

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत

आज दिनांक 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के सुअवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोठी के प्रधान पाठक पवन जैन एवं शैक्षणिक समन्वयक खेतरपाल  सिंह राज के द्वारा विद्यालय में पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर जनप्रतिनिधि बाबूलाल जायसवाल एवं सरपंच पालकगण  माताएं और पूर्व माध्यमिक शाला कवरपारा की प्रधान पाठिका श्रीमती अशोक राज प्राथमिक शाला सोठी की शिक्षिका श्रीमती ममता जायसवाल राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक देव कुमार सूर्यवंशी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैलीय प्रतिमा पर पुष्पा हार एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात शाला परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया वृक्षारोपण के पश्चात ग्राम वासियों को जागरूक करने हेतु ग्राम में रैली निकाली गई विद्यालय के बच्चों जनप्रतिनिधियों शिक्षक शिक्षिकाओं और पालको के द्वारा पूरे ग्राम में भ्रमण कर माइक के साथ पर्यावरण के लिए जागृत किया गया पर्यावरण को दूषित करने वाले पॉलिथीन बैग के उपयोग से ग्राम को मुक्त रखने हेतु सुझाव दिया गया प्रधान पाठक पवन जैन के द्वारा बच्चों एवं ग्राम वासियों को प्रत्येक जन्मदिवस पर एक वृक्ष लगाने एवं अपने जीवन काल में कम से कम 100 वृक्ष लगाने की बात कही गई वही बाबूलाल जायसवाल जी वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डाली गई इस अवसर पर राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक देव कुमार सूर्यवंशी जी के द्वारा भी ग्राम वासियों एवं बच्चों को संबोधित किया गया उपस्थित समस्त बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया गया का कार्यक्रम एवं रैली का संचालन शैक्षणिक समन्वयक खेतरपाल सिह राज जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में आभार एवं कार्यक्रम के समापन की घोषणा प्रधान पाठक पवन जैन के द्वारा की गई।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम