एन के एच अस्पताल के महिला नर्स से छेड़खानी करने का आरोपी डाक्टर गिरफ्तार पुलिस कार्यवाही के पहले ही अस्पताल प्रबंधन ने किया डाक्टर को निलंबित आरोपी डाक्टर का पक्ष आना बाकी

संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत


चांपा नगर के गौरव पथ स्थित एन के एच अस्पताल के एक महिला नर्स ने अपने ही अस्पताल के एक डाक्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस थाना मे शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार महिला के शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी डाक्टर लेखचंद साहू को गिरफ्तार कर पुछताछ की तब आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया तत्पश्चात पुलिस ने उक्त आरोपी डाक्टर लेखचंद साहू  को 28.6.2022को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल दाखिल कर दिया और आरोपी डाक्टर के विरुद्ध चांपा थाने मे अपराध क्रमांक 284/22धारा 354,354 घ भा दवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही मे नगर निरीक्षक मनीष सिंह परिहार स उ नि दिलीप सिंह प्र आर अजय चतुर्वेदी आर रोहित कहरा माखन साहू गौरीशंकर राय ईश्वरीय राठौर धर्मेन्द्र तिवारी एवं उमेश वैष्णव का योगदान रहा ।

इस संबंध मे प्राप्त सुत्रों के अनुसार कथित पीड़ित महिला द्वारा अस्पताल प्रबंधन के पास छेड़खानी की शिकायत की गई थी जिस पर प्रबंधन द्वारा उक्त डाक्टर को 27 .6.2022 को ही अस्पताल से निलंबित कर दिया गया था ‌ । 

फिलहाल आरोपी डाक्टर गिरफ्तार है इस कारण उसके पक्ष की जानकारी नहीं मिल पाई है ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम