संवेदनशील मामलो पर साकारात्मक समाचार लिखे पत्रकार : टी आई मनीष परिहार

संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत


देश और समाज के वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पत्रकारों को संवेदनशील मामलो पर साकारात्मक समाचार लिखना चाहिए।

उक्ताशय के विचार चांपा टी आई मनीष परिहार ने एक चर्चा के दौरान व्यक्त किया।

दर असल दो दिन पूर्व रामबांधा तालाब तट पर स्थित ग्राम देवता हरचन लाल मंदिर को एक भारी वाहन ने ठोकर मार दी थी। इस  घटना को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे और उसी आधार पर समाचार भी प्रसारित हो रहे थे। इस विषय को लेकर थाना मे जब टी आई मनीष परिहार से चर्चा की गई तो उन्होंने पूरे घटना का पटाक्षेप करते हुए बताया कि रात्रि मे ही मिले सूचना के आधार पर भारी वाहन चालक को वाहन के साथ हिरासत मे लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई है और मंदिर टूटने के पीछे किसी षड़यंत्र की आशंका नजर नहीं आ रही है । 

चर्चा के दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नाकारात्मक समाचारों से उन्माद बढ़ने की संभावना बनी रहती है इस कारण धार्मिक मामलों तथा अन्य संवेदनशील मामलो मे समाचार लिखते समय पत्रकारों को संयम बरते हुए साकारात्मक समाचार लिखना चाहिए। 

लोगों का धैर्य सराहनीय....

ग्राम देवता के मंदिर टूटने के बाद भी नगर के लोगों ने धर्य बनाए रखा और किसी प्रकार शांति भंग नहीं होने दिया यह नगर के लोगों की साकारात्मक सोच का ही नतीजा है । यदि इस मामले को लेकर लोगों द्वारा तूल दिया जाता तो यह प्रशासन के लिए भी सिर दर्द बनता । फिलहाल पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप होने के बाद प्रशासन के लिए, खास कर पुलिस विभाग के लिए राहत की बात है ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम