प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष अनंत थवाईत ने अपने पत्र पर त्वरित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री बघेल का माना आभार । पंजीयन मामले मे अनंत थवाईत का थाने मे हुआ बयान दर्ज संबंधता के मामले मे प्रेस क्लब चांपा भेजेगा प्रेस क्लब इंडिया को नोटिस

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 



प्रेस क्लब इंडिया से संबंध दर्शाता हुआ प्रेस क्लब चांपा के नाम से माननीय मुख्यमंत्री  कार्यालय सहित कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक एस डीएम कार्यालय तहसीलदार कार्यालय के साथ ही  अन्य शासकीय कार्यालयों मे प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा एवं सचिव मूलचंद गुप्ता के नाम से पत्राचार हुआ है इस पत्र मे उन्होने प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए भूमि आबंटन की मांग की है ।

इधर प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष के रूप मे अनंत थवाईत ने कुलवंत सिंह सलूजा की मांग पर आपत्ति करते हुए मुख्यमंत्री महोदय सहित  सहायक पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं बिलासपुर के पास पत्राचार किया है । 

प्रेस क्लब अध्यक्ष के रूप में अनंत थवाईत के पत्राचार पर मुख्यमंत्री महोदय ने संबंधित अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मंगाई है ।  इस संबध मे गत 25 दिसंबर को शिकायत कर्ता एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष के रूप में पुलिस थाना चांपा मे अनंत थवाईत का बयान दर्ज किया गया। 

अपने पत्र पर मुख्यमंत्री महोदय द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच कराए जाने पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनंत थवाईत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार माना है । 

अनंत थवाईत ने यह भी कहा कि प्रेस क्लब चांपा संबंधता मामले मे प्रेस क्लब आफ इंडिया को नोटिस भेजकर जवाब मांगेगी कि प्रेस क्लब इंडिया ने किस आधार पर प्रेस क्लब चांपा को संबधता प्रदान किया है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष अनंत थवाईत ने यह भी कहा कि प्रेस क्लब का पंजीयन क्रमांक का उपयोग करते हुए नियम विरुद्ध लाभ लेने की कोशिश करने वालों पर एफ आई आर कराने पर विचार किया जा रहा है कानूनी सलाह के बाद इस पर अमल किया जाएगा। 

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम