चांपा सेवा संस्थान द्वारा दक्षिण भारत के लिए निकाली जा रही है धार्मिक यात्रा । वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति के सेवादार देंगे अपना सहयोग

संवाद यात्रा जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ अनंत थवाईत 

अपनी सेवा कार्यों के लिए नगर तथा आसपास के क्षेत्रों मे जाने जाने वाले चांपा सेवा संस्थान इस बार लोगों को धार्मिक यात्रा कराने जा रही है । 

दर असल गत माह वैष्णोदेवी यात्रा समिति द्वारा मथुरा हरिद्वार और वैष्णव देवी दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन से यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने इच्छा व्यक्त की थी एक धार्मिक यात्रा दक्षिण भारत की होनी चाहिए। श्रदालुओं की इसी भावना को ध्यान में रखकर इस बार चांपा सेवा संस्थान द्वारा श्रदालुओं को रामेश्वरम , मल्लिकार्जुन (श्री शैलम) ज्योतिर्लिंग के साथ ही तिरुपति बालाजी कन्याकुमारी एवं मदुरै  का दर्शन कराने यह यात्रा निकाली जा रही है। 

चांपा सेवा संस्थान ने इस यात्रा के लिए श्रदालुओं से सहयोग राशि के रूप में स्लीपर कोच लिए 11000 हजार रुपए और थर्ड एसी के लिए 16500 रुपए लेने का निर्णय लिया है। 

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता भोजन और ठहरने की व्यवस्था चांपा सेवा संस्थान द्वारा किया जाएगा। 

वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति के सेवादार करेंगे सहयोग

इस धार्मिक यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाने मे वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति के सेवाभावी अनुभवी सेवादार अपनी सेवाएं देंगे। वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति द्वारा निकाली जाने वाली यात्रा मे श्रदालु अपने पूरे परिवार के साथ यात्रा कर चुके है इस कारण इस यात्रा मे भी शामिल होंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम