केबीसी मे अमिताभ बच्चन के साथ हॉट शीट मे बैठने वाले चंद्रशेखर चौरसिया से मिले पालिकाध्यक्ष जय थवाईत गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत : कहा हमारे समाज के लिए गौरव की बात

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 

चद्रशेखर का स्वागत करते हुए साथियों के साथ जय थवाईत 

केबीसी के हॉट शीट पर महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति शो मे  शामिल होकर छै लाख चालीस हजार रुपए जीतने वाले कोरबा निवासी चंद्रशेखर चौरसिया से गत 11 दिसंबर को नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने मुलाकात की ।और गुलदस्ता भेंट करते हुए उनका स्वागत किया।

 अपनी नानी एवं परिवार के सदस्यों के साथ चंद्रशेखर 

पालिकाध्यक्ष जय थवाईत ने कहा कि केबीसी के हॉट शीट पर अमिताभ बच्चन के साथ चंद्रशेखर चौरसिया का बैठना समाज के लिए गौरव की बात है।

चंद्रशेखर चौरसिया का मुंह मीठा कराते जय थवाईत एवं साथी 

उल्लेखनीय है कि चंद्रशेखर चौरसिया चांपा मे 88 वर्षीय अपनी नानी बुधवारा बाई थवाईत से मिलने आए थे । गत दो दिसंबर को प्रसारित केबीसी के शो मे चंद्रशेखर  चौरसिया ने अमिताभ बच्चन के सामने अपनी नानी से जुड़े किस्से का ज़िक्र किया था। बच्चन ने शो के दौरान हॉट शीट से नानी को प्रणाम भी किया था।

चंद्रशेखर चौरसिया और पालिकाध्यक्ष जय थवाईत के सौजन्य मुलाकात के वक्त युवा कांग्रेस नेता सुनील साधवानी, दीपक गुप्ता, पूर्व पार्षद गुलशन सोनी , आशुतोष गोपाल एवं परिवार के सदस्य गण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम