अतीत के पन्नों से : आज जहां आयुष्मान ब्लड बैंक है वहां कभी हुआ करता था चांपा पत्रकार संघ का कार्यकाल : तत्कालीन एसडीएम दीपक सिंह ने किया था उद्घाटन
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
आज से अट्ठाइस वर्ष पूर्व 1994 मे चांपा पत्रकार संघ का गठन हुआ था और शैलेष शर्मा अध्यक्ष बने थे तथा सचिव अनंत थवाईत बने थे। पत्रकार संघ का काम सुचारू रुप से चले इस हेतु यहां चांपा पत्रकार संघ को कार्यालय खोलने की अनुमति कपिल नाथ केसरवानी स्कूल के संचालक रामेश्वर केसरवानी ने दी थी ।
उन दिनों चांपा पत्रकार संघ नगर मे सक्रिय थी और हर सार्वजनिक कार्यक्रमों में संघ के सदस्य भागीदारी निभाते हुए समाचार प्रकाशित किया करते थे ।
समाचार देर से प्रकाशित होते थे....
आज तो समाचार अखबारों मे दूसरे दिन प्रकाशित हो जाती है और बेब न्यूज पोर्टल मे कार्यक्रम के दौरान ही समाचार प्रसारित हो जाते हैं । लेकिन उन दिनों अखबार मे समाचार भेजने के लिए संपादक द्वारा अपने संवाददाताओं को संवाद पत्र प्रदान किया जाता था और उसी मे समाचार लिख कर भेजना होता था । समाचार डाक से भेजना पड़ता था इस कारण समाचार सप्ताह भर बाद प्रकाशित होते थे।
चांपा पत्रकार संघ का यह समाचार भी सप्ताह भर बाद प्रकाशित हुआ था। दो मई को कार्यालय उद्घाटन हुआ और दस मई को समाचार प्रकाशित हुआ था।







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें