चांपा शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक कदम और, नपाध्यक्ष जय थवाईत ने 20 ई-रिक्शा किया स्वच्छता दीदीओं के हवाले...
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत
ई रिक्शा भेंट करते हुए पालिकाध्यक्ष जय थवाईत
चांपा शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने पार्षदों की उपस्थिति में 20 नग ई-रिक्शा स्वच्छता दीदियों को प्रदान किया। इसके पूर्व उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना और नारियल तोड़ कर शहर के लिए ई-रिक्शा स्वच्छता दीदीयों के हवाले किया। अध्यक्ष जय थवाईत ने बकायदा ई रिक्शा चलाकर शुभारंभ किया। ये सभी ई रिक्शा चांपा के 4 एसएलआर सेंटर से संचालित किया जाएगा। इस मौके पर नगरपालिका सीएमओ प्रहलाद पांडेय, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन पार्षद तमिन्द्र देवांगन सहित नगरपालिका परिवार मौजूद था।







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें