खबरपालिका से शीघ्र आने वाली है बड़ी खबर : संगठन मे अतिक्रमण कर शासन के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को भ्रमित करने वाले होंगे बेनकाब


संवाद यात्रा//जांजगीर/चांपा छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत 

अभी तक सबने जमीन पर अतिक्रमण की बात देखी सुनी होगी लेकिन किसी संगठन पर अतिक्रमण की बात नहीं सुनी होगी। लेकिन यहां ऐसा ही हुआ है । कुछ लोगों ने एक संगठन पर कब्जा जमा लिया है । और बकायदा संगठन का पंजीयन क्रमांक का उपयोग करते हुए मंत्रालय, नगरपालिका, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग के साथ ही अन्य सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों को पत्र भी भेजा है । 

इन लोगों का विरोध एवं शिकायत न होने से इनके हौसले बुलंद हो गए हैं और संगठन के संस्थापक सदस्य तक को ये लोग तुच्छ समझने लगे है ।

इन लोगों की स्वेच्छाचारिता को देखकर हुए अब उक्त संगठन के संस्थापक सदस्यों ने इन पर नकेल कसने की सोची है । ये कौन लोग है ? कौन सा संगठन है? इन सबकी जानकारी शीघ्र ही सार्वजनिक होने वाली है । इसलिए हम कह रहे है कि खबरपालिका से शीघ्र आने वाली है बड़ी खबर ।‌ और संगठन मे अतिक्रमण कर शासन के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता को भ्रमित करने वाले होंगे बेनकाब। बस थोड़ा सा इंतजार कीजिए.

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम