खबरपालिका से शीघ्र आने वाली है बड़ी खबर : संगठन मे अतिक्रमण कर शासन के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को भ्रमित करने वाले होंगे बेनकाब
संवाद यात्रा//जांजगीर/चांपा छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
अभी तक सबने जमीन पर अतिक्रमण की बात देखी सुनी होगी लेकिन किसी संगठन पर अतिक्रमण की बात नहीं सुनी होगी। लेकिन यहां ऐसा ही हुआ है । कुछ लोगों ने एक संगठन पर कब्जा जमा लिया है । और बकायदा संगठन का पंजीयन क्रमांक का उपयोग करते हुए मंत्रालय, नगरपालिका, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग के साथ ही अन्य सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों को पत्र भी भेजा है ।
इन लोगों का विरोध एवं शिकायत न होने से इनके हौसले बुलंद हो गए हैं और संगठन के संस्थापक सदस्य तक को ये लोग तुच्छ समझने लगे है ।
इन लोगों की स्वेच्छाचारिता को देखकर हुए अब उक्त संगठन के संस्थापक सदस्यों ने इन पर नकेल कसने की सोची है । ये कौन लोग है ? कौन सा संगठन है? इन सबकी जानकारी शीघ्र ही सार्वजनिक होने वाली है । इसलिए हम कह रहे है कि खबरपालिका से शीघ्र आने वाली है बड़ी खबर । और संगठन मे अतिक्रमण कर शासन के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता को भ्रमित करने वाले होंगे बेनकाब। बस थोड़ा सा इंतजार कीजिए.







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें