प्रेस क्लब ने की भूमि आबंटन की मांग और प्रेस क्लब ने आबंटन पर लगाई आपत्ति तत्कालीन कलेक्टर सोनमणि बोरा जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं विधायक मोतीलाल देवांगन की उपस्थिति मे हुए शपथग्रहण समारोह की प्रक्राशित खबर को भी संलग्न किया गया

 

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 


शीर्षक पढ़कर आप हैरान  होंगे कि जो संस्था भूमि आबंटन की मांग कर रही है वही संस्था भूमि आबंटन पर आपत्ति भी कर रही है । मगर यहां ऐसा ही हुआ है।

दर असल अपने आपको पंजीकृत प्रेस क्लब चांपा का अध्यक्ष बताते हुए  कुलवंत सिंह सलूजा ने सदस्यों के आवास के लिए भूमि आबंटन की मांग करते हुए माननीय न्यायालय तहसीलदार के समक्ष आवेदन किया था।   जिस पर माननीय न्यायालय ने सर्व साधारण से दावा आपत्ति मंगाई थी। इस बात की जानकारी होते ही प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों ने माननीय न्यायालय तहसीलदार के समक्ष आपत्ति पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा है कि गलत तरीके से संस्था के पंजीयन और नाम का उपयोग करने वाले प्रेस क्लब के कथित अध्यक्ष पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उसके आवेदन को निरस्त किया जाय और प्रेस क्लब चांपा के  वास्तविक संस्थापक सदस्यों एवं पदाधिकारियों को उक्त भूमि आबंटित किया जाय । 


इस संबंध में प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनंत थवाईत ने बताया कि हमने न्यायालय तहसीलदार के समक्ष प्रेस क्लब के पंजीयन प्रमाण पत्र पंजीयन कार्यालय से प्राप्त संस्थापक सदस्यों की सूची एवं 2005 मे तत्कालीन कलेक्टर सोनमणि बोरा, जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं विधायक मोती लाल देवांगन की उपस्थिति मे हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम की अखबार मे प्रकाशित समाचार की छायाप्रति प्रस्तुत करते हुए दावा आपत्ति प्रस्तुत किया है।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम