अंजोरा स्कूल में वृक्षारोपण हुआ

  संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 

शास.उच्च. माध्य.शाला अंजोरा(ख) में जीवविज्ञान के विद्यार्थी  द्वारा शिवनारायण देवांगन "आस" व्याख्याता जीवविज्ञान के  नेतृत्व में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिये कार्य  किया।


 इस अवसर पर व्याख्याता डाॅ. शिवनारायण देवांगन "आस" ने बताया कि जीवविज्ञान संकाय के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता व हरियाली को बनाये रखने निरंतर कार्य कर रहे है इसी कड़ी में वृक्षारोपण किया गया।

 इस अवसर पर व्याख्याता गण होरीलाल चतुर्वेदी, मनोज कुमार गुप्ता 11वीं व 12वीं के विद्यार्थी  लक्ष्मी साहू, चन्द्रमणि साहू, अल्का साहू, डाली देशमुख ,याचना साहू, गायत्री, सीबा सहारे,वेदिका राय, हीना सिन्हा,मोनिका,यामिनी यदु, आकांक्षा साहू, रागिनी सारथी, गीतांजलि,तृप्ति, दीप्ति,अंकित यादव, प्रेमशंकर , पूजा साहू,अदिति डडसेना ,निव्या सिंह, निवेदिता वर्मा, तेजेश्वनी साहू,तनु साहू आदि वृक्षारोपण किया ।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम