हसदेव पब्लिक स्कूल मे छात्र छात्राओं को कप्तान का कार्यभार ग्रहण कराया गया

 संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 

जांजगीर चाम्पा जिले के सी बी एस ई पाठ्यक्रम के आधार पर संचालित हसदेव पब्लिक स्कूल में छात्रों को चार हाउस में बांटकर उनका कार्यभार सौपने का कार्यक्रम किया गया जिसमें हेड बॉय रितिक कुमार को और हेड गर्ल कृतिका अग्रवाल को बनाया गया चारो हाउस में से  सत्या हाउस में कप्तान अपूर्वा शर्मा एवम मयंक मिश्रा, उप कप्तान कहकशां खातून, डिसीप्लीन कप्तान चंचल पटेल, कल्चरल कप्तान गौरांगी शर्मा एवं स्पोर्ट्स कप्तान निखर फ्रैंकलिन को सत्या हाउस का कार्यभार सौपा गया, धर्मा हाउस में कप्तान दिशा उपाध्याय एवम ओम चन्द्रा, उप कप्तान निधि यादव  , डिसीप्लीन कप्तान सुजल केशरवानी , कल्चरल कप्तान इसबाह अंसारी एवं स्पोर्ट्स कप्तान जगमोहन साहू को धर्मा हाउस का कार्यभार सौपा गया, शांति हाउस में कप्तान हर्षिता सोनवानी एवम सौरभ भारद्वाज, उप कप्तान समीक्षा उपध्याय, डिसीप्लीन कप्तान विपाशा कंवर, कल्चरल कप्तान तनु आदित्य एवं स्पोर्ट्स कप्तान आदित्य अग्रवाल को धर्मा हाउस का कार्यभार सौपा गया, इसी तरह अहिंसा हाउस में कप्तान साक्षी अग्रवाल एवम श्रेष्ठ गर्ग, उप कप्तान मेघा देवांगन, डिसीप्लीन कप्तान कनीज़ फातिमा, कल्चरल कप्तान अनुश्री साहू एवं स्पोर्ट्स कप्तान भास्कर पैकरा को अहिंसा हाउस का कार्यभार सौपा गया, इन सभी पदाधिकरियो को स्लेेष , कैप एवम बैज पेहनाकर इन सबको उनका कार्यभार सौपा गया, इस कार्यक्रम में हसदेव पब्लिक स्कूल शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल जी, सचिव श्री कमल अग्रवाल जी, श्री मनोज मित्तल जी, श्री मुरलीधर जयपुरिया जी, श्री मोहन गुलाबानी जी, श्री कमल किशोर मोदी जी, श्री अरुण झाझरिया जी,  डॉ. श्री पुष्पराज देवांगन जी, श्री शुभम गुप्ता जी, स्कूल के प्राचार्य संजय संतोष पाटिल जी मैनेजर जवाहर लाल यादव जी स्कूल के समस्त स्टाफ एवम सभी विद्यार्थियों ने उपस्थित होकर इन सभी पदाधिकारियो को शुभकामनाएं एवम बधाई दी हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम