27 वर्ष पूर्व तत्कालीन वाणिज्यिक कर राज्य मंत्री चरण दास महंत को दी थी चांपा पत्रकार संघ के अध्यक्ष शैलेश शर्मा ने समाचार प्रकाशन पर रोक की चेतावनी
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
1995 मे मप्र शासन मे चरणदास वाणिज्यिक कर राज्य मंत्री थे । क्षेत्र मे उनका प्रवास होता था उनकी उपस्थिति में सार्वजनिक कार्यक्रम होता था लेकिन अधिकारियों द्वारा इन सबकी विधिवत जानकारी नगर के पत्रकारों को नहीं दी जाती थी इससे पत्रकारों मे नाराजगी व्याप्त थी। पत्रकारों ने इस संबंध मे सीधे मंत्री चरण दास जी से पत्राचार करके उन तक अपनी बात पहुंचाने का निर्णय लिया और 14 .4.1995 को चांपा पत्रकार संघ के अध्यक्ष शैलेश शर्मा ने तत्कालीन वाणिज्यिक कर मंत्री चरणदास महंत जी को पत्र लिखकर पत्रकारों की उपेक्षा किए जाने की जानकारी देते हुए उनका बहिष्कार करने एवं समाचार पर रोक लगाने की चेतावनी दी । इस पत्र के बाद भी पत्रकारों की उपेक्षा होती रही और कुछ दिनों तक चांपा पत्रकार संघ ने चरण दास महंत जी से संबंधित समाचार प्रकाशन बंद कर दिया था ।







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें