पंजीयन दस्तावेजों के आधार पर नहीं, बल्कि प्रकाशित समाचारों एवं सक्रियता के आधार पर सहायक पंजीयन ने कुलवंत सिंह सलूजा को प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष के रूप मे कार्यरत माना । सहायक पंजीयक ने समिति के नियमावली के अनुरूप अभिलेखों के संधारण की अपेक्षा व्यक्त की

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 



कुलवंत सिंह सलूजा द्वारा चांपा प्रेस क्लब अध्यक्ष के रूप मे पंजीयन का उपयोग करते हुए भूमि आबंटन की मांग किए जाने पर प्रेस क्लब चांपा के संस्थापक सदस्य अनंत थवाईत द्वारा अपने को प्रेस क्लब का अध्यक्ष बताते हुए आपत्ति दर्ज कराई गई थी । प्रेस क्लब अध्यक्ष के रूप मे अनंत थवाईत ने सहायक पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं बिलासपुर को पत्र लिखकर कुलवंत सिंह सलूजा द्वारा पंजीयन के उपयोग किए जाने पर प्रतिबंध लगाने का निवेदन भी किया था । 

इसके पूर्व 2 दिसंबर 2022को अनंत थवाईत ने सहायक पंजीयक कार्यालय मे 2005 से 2022तक की प्रबंध कार्यकारिणी सूची की जानकारी एवं 32800 रुपए का चालान भी जमा किया था । जिसके बाद 7 दिसंबर 2022 को शैलेश शर्मा द्वारा प्रबंध कार्यकारिणी की सूची (जिसे बाद सहायक पंजीयक ने शैलेश शर्मा के स्थान पर कुलवंत सिंह सलूजा  पढ़ा जावे कहा) सौंपी गई। 

दोनों प्रबंध कार्यकारिणी के मामले मे सहायक पंजीयक कार्यालय मे 20 दिसंबर2022 एवं 26 दिसंबर 2022 को सुनवाई हुई। सुनवाई उपरांत सहायक पंजीयक बिलासपुर ने आदेश जारी करते हुए प्रकाशित समाचारों एवं सक्रियता के आधार पर कुलवंत सिंह सलूजा की अध्यक्षता वाली कार्यरत प्रबंध कार्यकारिणी से समिति के नियमावली और उद्देश्य पूर्ति हेतु अभिलेखों के संधारण करने की अपेक्षा व्यक्त की है । 

उल्लेखनीय है कि सहायक पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं बिलासपुर के आदेश मे उल्लेखित बातों के अनुसार प्रेस क्लब चांपा के संस्थापक सदस्यों की सूची में अनंत थवाईत का नाम उल्लेख है लेकिन कुलवंत सिंह सलूजा का नाम नहीं है और कुलवंत सिंह सलूजा को प्रेस क्लब सदस्य बनाए जाने का अनुमोदन कब किया गया स्पष्ट नहीं है जबकि उनके पक्ष के अन्य सदस्यों के नामों के अनुमोदन का उल्लेख है। 

दोनों पक्षों के तर्क पर सहायक पंजीयक ने दोनों पक्षों की खामियां भी बताई है । आदेश को पढ़ने के बाद कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सहायक पंजीयक ने एक तरफा निर्णय न देकर संतुलन बनाते हुए निर्णय देने का प्रयास किया है और कुलवंत सिंह सलूजा से समिति के नियमानुसार अभिलेखों के संधारण करने की अपेक्षा की है । जिस पर फिर से वही सवाल उठेंगे कि प्रेस क्लब चांपा का पंजीयन संबधी मूल दस्तावेज किसके पास है और किस आधार पर है । 

उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों राजीव मिश्रा, अनंत थवाईत और सुशील शर्मा ने सुनवाई के दौरान सहायक पंजीयक को शपथ पत्र देते हुए कहा है कि उनके द्वारा शैलेश शर्मा एवं कुलवंत सिंह सलूजा को कभी सदस्य नहीं बनाया गया है । ऐसे में अब यह देखना होगा कि संस्थापक सदस्य सहायक पंजीयक के निर्णय को चुनौती देते है स्वीकार करते है । आपको बता दें कि अनंत थवाईत की अध्यक्षता वाली प्रबंध कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल भी 30 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है ।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम