अधिवक्ता संघ चाम्पा के विजय बने अध्यक्ष तो जितेन्द्र बने सचिव

संवाद यात्रा जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ अनंत थवाईत 



जांजगीर चाम्पा : अधिवक्ता संघ चाम्पा में  चुनाव वर्ष 2023-2024 के लिए हुए चुनाव में विजय कुमार पटेल अध्यक्ष निर्वाचित हुए तो जितेन्द्र कुमार जायसवाल सचिव के पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज किया संघ में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता श्री विजय कुमार पटेल व श्री दीनदयाल राठौर के बीच सीधा मुकाबला रहा  श्री पटेल ने 54 मत प्राप्त किया तो श्री दीनदयाल राठौर ने 47 मत प्राप्त किया जिसमें श्री पटेल ने 7 वोट से जीत दर्ज किया तो सचिव पद के लिए सीधा मुकाबला अधिवक्ता श्री बीरेन्द्र कुमार सोनी व श्री जितेन्द्र कुमार जायसवाल के बीच रहा जिसमे श्री जायसवाल ने 65 मत प्राप्त किया तो श्री सोनी ने 36 मत प्राप्त किया जिसमें श्री जायसवाल ने रिकार्ड 29 वोट से जीत दर्ज किया वहीँ उपाध्यक्ष पद के लिए श्री रामचरण साहू के साथ सीधा मुकाबला श्री भीमन थवाईत के साथ रहा जिसमे श्री साहू ने 52 मत प्राप्त किया तो वही श्री थवाईत ने 49 मत प्राप्त किया जिसमें श्री साहू ने  3 वोट से जीत दर्ज किया वही कार्यकारिणी सदस्य हेतु चुनाव में श्री राम कुमार सिंह कछवाहा,श्री दिनेश कुमार यादव, श्री अशोक कुमार बघेल श्री गोबर्धन केवट व श्री रामखिलावन यादव ने जीत दर्ज की वही अन्य पदाधिकारी में कनिष्ठ उपाध्यक्ष महिला पद पर शालिनी सोनी तो कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री मनोज कुमार जायसवाल सह सचिव पद हेतु श्री पदुम केवट क्रीड़ा व सांस्कृतिक सचिव पद के लिए श्री दीपक कुमार बरेठ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए संघ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री महेंद्र कुमार गुप्ता तो सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री अमरनाथ श्रीवास,श्री मोहन साहू ,श्री अनिल कुमार महार ने निर्वाचन शांति पूर्वक सम्पन्न कराया।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम