प्रेस क्लब अध्यक्ष के हैसियत से कुलवंत सिंह सलूजा द्वारा मांगी गई भूमि पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनंत थवाईत ने पुनः आपत्ति की : प्रेस क्लब चांपा के लिए पूर्व मे मांगी गई भूमि आंबटन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की । मुख्यमंत्री सहित विभिन्न अधिकारियों को भेजा पत्र

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 


प्रेस क्लब चांपा के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष अनंत थवाईत ने 20 जनवरी को तहसीलदार को पत्र लिखकर प्रेस क्लब अध्यक्ष की हैसियत से श्री कुलवंत सिंह सलूजा द्वारा भूमि आंबटन की मांग पर आपत्ति करते हुए मांग को खारिज किए जाने का निवेदन किया है । 

प्रेस क्लब अध्यक्ष अनंत थवाईत ने कहा है कि प्रेस क्लब चांपा द्वारा 2006 मे प्रेस क्लब के लिए खसरा नं.991/1मे से रकबा 0.85 एकड़ भूमि आबंटन की मांग की गई थी जिस पर माननीय कलेक्टर महोदय ने तहसीलदार को पत्र लिखा था । कलेक्टर महोदय के पत्र के अनुसार तहसील महोदय चांपा द्वारा 2007 में कार्यवाही शुरू की गई थी और विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगी थी। यह प्रकरण आज भी तहसील कार्यालय में लंबित है अत: श्री कुलवंत सिंह सलूजा द्वारा नई भूमि खसरा नं 188 रकबा 0.870 (2.15एकड़ )की भूमि आबंटन की मांग को खारिज किया जाय और पूर्व मे प्रस्तावित भूमि की आंबटन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाय। 

प्रेस क्लब अध्यक्ष अनंत थवाईत ने अपने पत्र की प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के साथ ही कलेक्टर ,जिला पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व, अनुविभागीय दंडाधिकारी पुलिस थाना प्रभारी पुलिस थाना चांपा को भी भेजी है ।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम