अपने ही टीम के सदस्यों को धोखा दे रहे है कुलवंत सिंह सलूजा शासकीय कार्यालयों में 17 सदस्यों के नाम वाली सूची भेजे है जबकि सहायक पंजीयक कार्यालय मे सिर्फ 7 लोगों की उनके टीम के सदस्यों को सहायक पंजीयक के आदेश को पढ़ना चाहिए

संवाद यात्रा जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ अनंत थवाईत 



प्रेस क्लब चांपा मे अतिक्रमण कर अध्यक्ष बनने वाले श्री कुलवंत सिंह सलूजा अपने ही सदस्यों को धोखा दे रहे है शासकीय कार्यालयों एवं सहायक पंजीयक के पास उनके भेजे पत्र से यह स्पष्ट है।

उक्त बातें प्रेस क्लब चांपा के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष अनंत थवाईत ने कहा उन्होंने आगे कहा कि श्री कुलवंत सिंह सलूजा  टीम के सदस्य श्री कुलवंत सिंह सलूजा द्वारा किए गए पत्राचारों एवं सहायक पंजीयक के आदेश को देखे उन्हें खुद पता चल जाएगा। कि प्रेस क्लब के नाम से पत्राचार करने में भी श्री कुलवंत सिंह सलूजा  किस तरह अपने सदस्यों को धोखा दे रहे हैं।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम