अपनी वाक चातुर्य से झूठ को सच बताने मे लगे है कुलवंत सिंह सलूजा नपा अध्यक्ष, पार्षद, जनप्रतिनिधियों एवं नगर के वरिष्ठ पत्रकारों की बैठक बुलाकर सहायक पंजीयक के आदेश को सामने रखे सत्यता सबके सामने आ जाएगी
संवाद यात्रा जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ अनंत थवाईत
श्री कुलवंत सिंह सलूजा हमारे पुराने साथी है इस कारण मै उनको अच्छी तरह जानता हूं । वे अपनी वाक चातुर्य के द्वारा नगर के लोगों को भ्रमित करने मे हमेशा सफल रहे है ।
उक्त बातें प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष अनंत थवाईत ने कही । प्रेस क्लब चांपा से संबंधित विवाद पर सहायक पंजीयक के निर्णय को अपने पक्ष मे बताते हुए कुलवंत सिंह सलूजा द्वारा प्रसारित किए जा रहे समाचारों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अनंत थवाईत ने कहा कि अगर कुलवंत सिंह सलूजा मे नैतिक साहस है तो वे नगर के पुराने वरिष्ठ पत्रकारों नपा अध्यक्ष, पार्षद जनप्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाए और सहायक पंजीयक के आदेश के साथ ही प्रेस क्लब चांपा से संबंधित मूल दस्तावेज प्रस्तुत करे। सब कुछ साफ हो जाएगा। अनंत थवाईत ने आगे कहा कि आदेश की कापी हमे भी प्राप्त हुई है हमने उसकी समीक्षा की है और उसके अनुसार हमारे आरोपों पर सहायक पंजीयक ने मोहर लगाई है।
प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष अनंत थवाईत ने आगे कहा कि श्री कुलवंत सिंह सलूजा ने प्रेस क्लब के पंजीयन का उपयोग करते हुए अपने सदस्यों के आवास के लिए भूमि की मांग की है इससे स्पष्ट होता है कि वे हमेशा नए लोगों की टीम बनाकर लाभ लेने का प्रयत्न करते हैं।
अनंत थवाईत ने आगे कहा कि हम श्री कुलवंत सिंह सलूजा जैसे लाभ लेने के लिए पत्रकारिता का सहारा नहीं लेते बल्कि नगर के वरिष्ठ पुराने पत्रकारों की मान सम्मान और उनकी स्मृतियों को संजोने का काम करते हैं । थवाईत ने आगे कहा चांपा गोली कांड मे शहीद राजकरण दुग्गड़ की प्रतिमा स्थापना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है । राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के बेनर तले हमने प्रतिमा निर्माण कराया और नगर के वरिष्ठ पत्रकार के सी डागा से प्रतिमा का अनावरण कराया। पिछले वर्ष गोली कांड की बरसी पर इसी प्रतिमा स्तंभ का सौंदर्यीकरण कराया गया जिसका लोकार्पण नगर के वरिष्ठ पत्रकार रहे कैलाश चंद्र अग्रवाल जी से कराया गया था ।







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें