प्रेस क्लब अध्यक्ष अनंत थवाईत द्वारा कुलवंत सिंह सलूजा पर पंजीयन क्रमांक का उपयोग किए जाने के आरोप को सहायक पंजीयक ने सही पाया । सहायक पंजीयक का आदेश सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है
प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष अनंत थवाईत ने मुख्यमंत्री महोदय के साथ ही तहसील कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय के साथ ही सहायक पंजीयक को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि कुलवंत सिंह सलूजा प्रेस क्लब के सदस्य नहीं है और उनके द्वारा प्रेस क्लब चांपा के पंजीयन क्रमांक 3355 (2005) का उपयोग किया जा रहा है । इसके बाद कुलवंत सिंह सलूजा ने सहायक पंजीयक कार्यालय में अपनी अध्यक्षता वाली प्रबंध कार्यकारिणी प्रस्तुत किया था। जिसके आधार पर सहायक पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं कार्यालय मे सुनवाई हुई। सुनवाई पश्चात तथ्यों के आधार पर सहायक पंजीयक ने प्रेस क्लब की पूर्व एवं वर्तमान स्थिति का उल्लेख किया है । सहायक पंजीयक के टिप्पणी से यह साबित होता है कि प्रेस क्लब चांपा के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष अनंत थवाईत द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई। यही कारण है कि सहायक पंजीयक महोदय ने स्पष्ट उल्लेख किया है कि समाचारों के अनुसार वर्तमान में कुलवंत सिंह सलूजा की अध्यक्षता वाली प्रेस क्लब चांपा के पंजीयन क्रमांक 3355 ( 2005) मे कार्यरत है ।
सहायक पंजीयक के उक्त टिप्पणी से यह साबित होता है कि प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष अनंत थवाईत ने कुलवंत सिंह सलूजा उपर प्रेस क्लब चांपा के पंजीयन क्रमांक का उपयोग करने का जो आरोप लगाया था वह सही है।
प्रेम क्लब के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष अनंत थवाईत ने कहा है कि सहायक पंजीयक द्वारा प्रेस क्लब के संबंध में जो टिप्पणियां की गई है वह सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है।
प्रेस क्लब चांपा के संस्थापक सदस्य एवं अध्यक्ष अनंत थवाईत ने आगे कहा कि सहायक पंजीयक ने हमें निष्क्रिय माना उसे हम स्वीकार करते है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि निष्क्रियता को आधार मान कर हमारे पंजीयन क्रमांक का उपयोग करते हुए कोई लाभ ले ले और हम चुप रहेंगे। यह तो सीधा सीधा संगठन पर उसी तरह का अतिक्रमण है जिस तरह कोई खाली मकान में अतिक्रमण करे और कहे कि मकान खाली था इसलिए हमने कब्जा किया है ।
ये भी पढ़ें....
🅾️ *पंजीयन दस्तावेजों के आधार पर नहीं, बल्कि प्रकाशित समाचारों एवं सक्रियता के आधार पर सहायक पंजीयन ने कुलवंत सिंह सलूजा को प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष के रूप मे कार्यरत माना ।*🅾️
🅾️ *सहायक पंजीयक ने समिति के नियमावली के अनुरूप अभिलेखों के संधारण की अपेक्षा व्यक्त की*🅾️
https://samvaadyatra.blogspot.com/2023/01/blog-post_16.html
🅾️ *संवाद यात्रा जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ अनंत थवाईत 9826412665*







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें