पेंशनरों के एरियर्स राशि में डाका ,पेंशनरों के लिए जारी 03 प्रतिशत महंगाई राहत आदेश की जलाई गई होली
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत

विधान सभा चुनाव के भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकारियों ,कर्मचारियों , पेंशनरों,परिवार पेंशनरों को वादा किया था कि जब जब केन्द्र सरकार अपने कर्मचारियों,पेंशनरों को महंगाई भत्ता,महंगाई राहत देगी ,उसी तिथि और उसी दर पर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर अपने राज्य के कर्मचारियों ,पेंशनरों को भी महंगाई भत्ता,महंगाई राहत देगी। उन्होंने कहा था कि यह मोदी की गारंटी है।छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद, सरकार अपने वायदे से मुकर रही है।मोदी की गारंटी के तहत भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने शासन से मांग किया कि छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनरों को केंद्र सरकार के देय तिथि से देय दर पर महंगाई राहत प्रदान किया जावे। जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत एवम जनवरी 2025 से 2 प्रतिशत महंगाई राहत राज्य के पेंशनरों तथा परिवार पेंशनरों को दिया जाना था ।भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने इसके लिए पहले शासन प्रशासन से पत्राचार किया।पत्राचार पर ध्यान नहीं दिए जाने पर दिनांक 15.05.2025 को राज्य के समस्त जिलों में माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।तदुप्रांत राज्य सरकार ने आनन फानन में दिनांक 01.03.2025 से 3 प्रतिशत महंगाई राहत प्रदान करने का आदेश जारी किया।राज्य सरकार ने जुलाई 2024 से फरवरी 2025 तक आठ माह का एरियर्स राशि पर डाका डाल दिया।राज्य सरकार द्वारा मार्च 2025 से देय महंगाई राहत देने संबंधी आदेश से पेंशनरों तथा परिवार पेंशनरों भारी नुकसान होने की वजह से राज्य सरकार के प्रति गहरा असंतोष है।इस कारण भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आज दिनांक 17.05.2025 को जिला शाखा जांजगीर के पेंशनरों ने चांपा में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला जांजगीर चांपा के अध्यक्ष परमेश्वर स्वर्णकार के नेतृत्व में शासन द्वारा जारी आदेश की होली जलाई।इस अवसर पर उपस्थित बुजुर्ग पेंशनरों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।इस अवसर पर पेंशनर साथी गोकुल दास वैष्णव, मनहरण सिंह राजपूत,जयदेव सोनी,हेमंत सोनी,उत्तम कुमार देवांगन ,अवध राम घृतलहारे, एस सी शुक्ला,सतीश कुमार सोनी,ओमप्रकाश केशरवानी , तिजेंद्र कुमार तिवारी ,शांति लाल सोनी, उपेन्द्र धर दीवान, योगेन्द्र धर दीवान,लक्ष्मी प्रसाद राठौर , के के गौरहा,ललित कुमार स्वर्णकार सहित भारी संख्या में भारी संख्या में परिवार पेंशनर उपस्थित थे।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें