बिजली कटौती से परेशान , ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल अधिक्षण यंत्री से मिला

 संवाद यात्रा जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ अनंत थवाईत 



चांपा  से लगे ग्रामीण क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती की समस्या से परेशान होकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की टीम आज अधीक्षण यंत्री से सौजन्य भेंट कर बिजली की समस्या से अवगत कराया गया और अधीक्षण यंत्री महोदय द्वारा तत्काल समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया मुलाकात करने वालो में  शिशुपाल सिंह जनपद उपाध्यक्ष बलौदा ,लछनपुर सरपंच एवं मंडल उपाध्यक्ष गेंद राम (छोटू कुर्रे )जी कुदरी सरपंच प्रतिनिधि आर के यादव ,मड़वा सरपंच अजय सोनवानी बिरगहनी सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र पाटले ,बसंतपुर सरपंच प्रतिनिधि रामसिंह साथ में सोनू यादव सहितअन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम