बार बार बिजली बंद की समस्या को स्थायी रुप से दूर कराने नगरवासी एक जुट हुए कल बिजली विभाग के अधिकारियों से मिले थे आज अनुविभागीय दंडाधिकारी से मिलेंगे

संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत 

चांपा नगर मे आए दिन अघोषित बिजली बंद हो रही है . भीषण गर्मी के दिनों मे इस समस्या से लोग काफी परेशान हैं .इस समस्या को दूर किए जाने के संबंध मे जब बिजली विभाग के अधिकारियों से लोगों की चर्चा हुई तो यह बात सामने आई कि नगर मे एक विद्युत सब स्टेशन की नितांत आवश्यकता है .सब स्टेशन बनने के बाद ही समस्या का सामाधान हो सकता है . 

चर्चा के दौरान यह बात भी सामने आई कि राम बांधा तालाब के सामने गांधी भवन के पास भूमि प्रस्तावित है नगरपालिका परिषद चांपा द्वारा इस संबंध मे अनापत्ति का संकल्प भी पारित कर दिया गया है. भूमि आबंटन सबंधी समस्या बताकर विद्युत सब स्टेशन निर्माण अधर मे न लटके इस हेतु आज नागरिक गण तहसील कार्यालय मे आज प्रातः 11 बजे तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा करेंगे इस अवसर पर नागरिकों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से तहसील कार्यालय मे उपस्थित होने का अनुरोध किया है.

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम