विष्णु के सुशासन की हवा खोल रहे आला अधिकारी। गलत एवम भ्रामक जानकारी देकर सुशासन तिहार,समाधान शिविर को बना रहे मजाक ।
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
प्रदेश की जनता को सहज रूप से न्याय मिले , गांव,शहर में ही आम जनता की समस्याओं का निराकरण हो , लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति सहज भाव से हो सके। लोगों को अनावश्यक सरकारी कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े।इस हेतु प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री ,सरल सहज स्वभाव के धनी माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने सुशासन तिहार, समाधान शिविर का आयोजन कर कड़ी धूप में पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर आम जनता से प्रत्यक्ष मुलाकात कर रहे हैं। लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं,समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ राज्य के आला अधिकारी विष्णु के सुशासन की हवा खोल रहे हैं।गलत सलत,भ्रामक जानकारी देकर सुशासन तिहार और समाधान शिविरों का मजाक बना रहे हैं।इन अधिकारियों को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।मनगढ़ंत जानकारी देकर अपनी वाहवाही लूट रहे हैं।इसका ताजा उदाहरण नगर पालिका परिषद चांपा द्वारा आयोजित सुशासन तिहार, समाधान शिविर में देखने को मिला है। आवेदक परमेश्वर स्वर्णकार ने दिनांक 10.04.2025 को शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप भरकर शिकायत दर्ज किया कि आनलाइन आवेदन के पांच साल बाद भी उन्हें नल कनेक्शन नहीं दिया गया है।शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आवेदक को आधार कार्ड की छाया प्रति,मकान टैक्स की छाया प्रति,दस रुपए के स्टाम्प में नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र सात दिवस के अंदर जमा करने का निर्देश दिया।समय सीमा में आवेदक द्वारा वांछित जानकारी दिनांक 23.04.2025 को नगर पालिका कार्यालय में जमा किया गया।सभी औपचारिकता पूर्ण करने के बाद भी नगर पालिका द्वारा नल कनेक्शन नहीं दिया गया।समाधान शिविर में इस प्रकरण को निराकृत बताया गया है।यह कैसा समाधान शिविर है ,इससे पता चलता है कि अधिकारी जन समस्या के प्रति कितने गंभीर हैं।आवेदक परमेश्वर स्वर्णकार ने इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवम नगरीय प्रशासन मंत्री को दिया है।
परमेश्वर स्वर्णकार द्वारा एक अन्य आवेदन पुलिस विभाग में देकर मांग किया गया कि दिसंबर 2019 को उनके निवास स्थान पर चोरी की घटना हुई थी।जिस पर चांपा पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया,जिसका क्रमांक 0436 दिनांक 30.12.2019 है। इस पर पुलिस ने अपेक्षित कार्यवाही नहीं किया और आवेदक की सहमति के बिना प्रकरण को 2021 में खात्मा कर दिया गया।प्रकरण को रि ओपन करने संबंधी आवेदन सुशासन तिहार के अंतर्गत दिया गया। जिसका आवेदन पत्र क्रमांक 25270066000018 है। इस आवेदन पत्र क्रमांक के संबंध में कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला जांजगीर चांपा ने आवेदक के नाम प्रेषित पत्र में लिखा है कि देशी मदिरा दुकान चांपा के लिए उपयुक्त विकल्प प्राप्त होने पर स्थानांतरण की कार्यवाही की जावेगी।आवेदक पुलिस विभाग में अपने चोरी प्रकरण में कार्यवाही की मांग कर रहा है और जवाब आबकारी विभाग दे रहा है। दिनांक 20.05.2025 को दोपहर 01.00 बजे तक समाधान आवेदक समाधान शिविर में स्वयं उपस्थित होकर तहसीलदार महोदय से संज्ञान लिया कि इस समाधान शिविर में पुलिस विभाग क्यों उपस्थित नहीं है।इस पर उन्होंने देखा कि पुलिस विभाग का कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं था।उन्होंने चांपा थाना प्रभारी को फ़ोन लगाया।तब एक बजे के बाद एक स्टाफ उपस्थित हुआ।इस तरह से प्रदेश के आला अधिकारी विष्णु के सुशासन की हवा खोल रहे हैं।सरकार की छबि को जानबूझकर खराब कर रहे हैं।सुशासन तिहार और समाधान शिविर को मजाक बना रहे हैं।
उक्त जानकारी लिखित प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से परमेश्वर स्वर्णकार ने दी.







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें