जब एक विचारधारा से जुड़े लोगों से अन्य प्रदेशों मे भेंट होती है तो ऐसा लगता है कि परिवार के सदस्य से ही भेंट हो रही है .... संगीता पाण्डेय
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
जब अजनबी प्रदेश मे किसी ऐसे व्यक्ति से भेंट हो जाए जो उनकी पार्टी से जुड़ा हो और उनकी बातों में पारिवारिक सुंगध महसूस होता हो तो यह क्षण वास्तव मे जीवन के यादगार पलों को और भी सुगंधित कर देता है .
उक्त भावनात्मक बातें महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा की सह संयोजक संगीता पाण्डेय ने कही .
दरअसल संगीता पाण्डेय इन दिनों हिमाचल प्रदेश के प्रवास पर हैं वहां वे अपनी बेटियों से मिलने गई हुई है .उनकी दोनों बेटियां हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर मे पढ़ाई कर रही है चूंकि परीक्षा का समय है इसलिए वे गृह कार्य में अपनी बेटियों के सहयोग के लिए हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर गई हुई है .
उनकी बेटियां जहां पर रह रही है वहीं निकट ही सुंदर नगर के नगरपालिका अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा जी भी रहते हैं .जब संगीता पाण्डेय को पता चला कि सुंदर नगर के नगरपालिका अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा भाजपा के है तो उन्होंने नगर पालिका कार्यालय मे उनसे मुलाकात की और स्वयं भाजपा से जुड़े होने का परिचय दिया.संगीता पाण्डेय ने उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा की स्मारिका भी भेंट की .
संगीता पाण्डेय ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला अंतर्गत सुंदर नगर आता है जहां के पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा हैं और वे भाजपा के हैं चूंकि मैं भी भाजपा से जुड़ी हुईं हूं अतः उनसे भेंट करने की इच्छा व्यक्त करते हुए उनसे संपर्क किया तब उन्होंने अपने कार्यालय मे भेंट का समय दिया. तब उनके कार्यकाल मे हमारी भेंट हुई.इस दौरान उनसे पारिवारिक एवं राजनैतिक गतिविधियों पर चर्चा हुई. अजनबी प्रदेश में अपनी पार्टी के विचारधारा वाले लोग से इस तरह भेंट करने से एक सुखद अनुभूति हुई ऐसा लगा कि अपने किसी परिवार के सदस्य से ही भेंट हो रही है .और मुझे भाजपा से जुड़े होने के कारण स्वयं मे गौरवान्वित महसूस भी हुई.







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें