घरों से गौ माता गायब है , इसलिए लोग पारिवारिक अशांति मे जी रहे हैं- श्री श्री 108 रामचरण जी महराज . गौ ग्राम जन जागरण अभियान,सरकार की महत्वपूर्ण योजना --कार्तिकेश्वर स्वर्णकार
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के आव्हान पर पूरे प्रदेश के गौशालाओं के माध्यम से गौ ग्राम जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है .इसी कड़ी मे गत 15 मई को पहरिया क्षेत्र के चांदी पहाड़ स्थित गौशाला से गौ ग्राम जनजागरण अभियान प्रारंभ किया गया.

सर्व प्रथम गौशाला के गौ माताओं की पूजा अर्चना की गई और उन्हें गुड़ चना खिलाई गई.तत्पशचात अंबिका पेट्रोल पंप के पास नुक्कड़ सभा की गई.इस अवसर पर गौशाला के श्री श्री 108 रामचरण जी महराज ने संबोधित करते हुए कहा कि आज लोगों के घरों से गौ माता गायब हो गई है जिसके कारण लोग पारिवारिक अशांति मे जी रहे हैं . महराज जी ने लोगों से अपील किया कि अपने अपने घरों मे एक एक गौ माता जरुर रखें .यदि घरों मे नहीं रख सकते तो गौशाला मे आकर गौ माता की सेवा कार्य मे भागीदारी बने.

सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गौ सेवा आयोग के माध्यम से सभी गौशालाओं को जोड़ते हुए गौ ग्राम जन जागरण अभियान चलाया है यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है .

सभा का संचालन समाजसेवी रामनारायण मोदी ने किया.इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हाथ करघा संघ के पूर्व अध्यक्ष कमल देवांगन, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनंत थवाईत, चांपा नगर के समाजसेवी संतोष अग्रवाल , भुवनेश्वर राठौर,के साथ ही पहरिया ,गोवाबंद नवगंवा आदि गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे.










टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें