शा उ मा वि कुरदा चांपा का परीक्षापरिणाम उत्कृष्ट रहा ।जया जायसवाल ने 97% तो सागर ने 96,5% प्राप्त किया

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत 

शा उ मा वि कुरदा चांपा का बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वी व 12 का प्इणाम उत्कृष्ट रहा ।इस जटिल प्रतिस्पर्धा मे कक्षा 10 वी की स्कूल टापर जया जायसवाल ने 97% व दूसरे नंबर मे रहे सागर देवांगन ने अपनी 96,5% प्राप्त कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।जया जायसवाल छ ग बोर्ड टाप टेन  मे स्थान बनाने मे चार अंको से चूक गयी तो हम शाला स्टाफ व उनके परिवार के सदस्यो को थोडा मायूसी का सामना करना पडा ।खैर जया व सागर देवांगन ने जांजगीर जिले के टापरो मे अपना स्थान बनाकर स्कूल का नाम रोशन किया है ।

      कक्षा 10 वी मे  खुशबू लहरे ने 90%, लोमश देवांगन ने 88%, धनराज साहू 81%, उमा कुर्रे 81%,आयषा कुर्रे ने 80%,, उमेश धीवर 79%, अनुपमा देवांगन ने 75%, भुवनेश्वरी साहू 72%, दीक्षा साहू74%, कृष्टि बरेठ72%, मानसी लहरे 73%, माया साहू 70% ,नेहा केवट73%, ओमंश 75%, के साथ  बच्चो ने उत्कृष्ट परीक्षापरिणाम प्राप्त किया ।

     वही कक्षा 12 वी गणित दीपिका88% प्राप्त कर शाला मे प्रथम स्थान ,पम्पी देवांगन कामर्स 87% प्राप्त कर द्दित्तीय स्थान व  मे आर्ट मे प्रगति धैर्य 80,4% प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही ।आर्ट मे अंजली रात्रे ने 75%, चंद्रकांत बरेठ69,6%, आर्या कर्ष 69% ,साइंस गणित संकाय मे स्वाति कुर्रे 80%, मिट्ठी जायसवाल 74% हिमेश्वरी 67% प्राप्त किया ।वही कामर्स मे पायल देवांगन ने 70% प्राप्त किया ।

     परीक्षा परिणाम मे कुछ विषयो जैसे इतिहास व अर्थशास्त्र मे 100% बच्चे पास हुए ।तो कुछ बच्चो ने गणित मे 100 मे 100 ,तो जया ने सामाजिक विज्ञान मे 100 मे 99 अंक लाकर अपनी प्रतिभा साबित किया ।

       स्कूल का परीक्षापरिणाम कक्षा 10 मे 72% व कक्षा 12 मे 85,7% औसत रिजल्ट रहा ।

   इस अवसर पर प्राचार्य श्री अनुज गुप्ता व समस्त शाला परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओ ने बच्चो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।

     उपरोक्त जानकारी श्रीमती शांति थवाईत व्याख्याता शा उ मा वि कुरदा चांपा ने दी.

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम