शांति फाउंडेशन द्वारा अनिता मंदिलवार "सपना" "राष्ट्रीय मिशन शक्ति सम्मान 2023" से सम्मानित
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर"बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ" अभियान के अंतर्गत शान्ती फाउंडेशन द्वारा अनिता मंदिलवार सपना को राष्ट्रीय मिशन शक्ति सम्मान 2023* से सम्मानित किया गया ।
अनिता मंदिलवार समाजसेवा, साहित्य, शिक्षा के साथ साथ अन्य जागरुकता कार्यक्रम में हमेशा सक्रिय भागीदारी निभाती रहती है । अभी बाल साहित्य पर कार्य चल रहा है ।
अनिता मंदिलवार 'सपना' की इसके पहले लगभग चार सौ साझा संग्रह और दस एकल संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं । साहित्यिक और सामाजिक योगदान के लिए इन्हें पहले भी बहुत बार सम्मानित किया गया है । आकाशवाणी से विगत 25 वर्षो से महिला कार्यक्रम घर आँगन कार्यक्रम में कम्पीयरिंग कर रही हैं । इसके पहले लगभग छ: सौ से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं । उनकी रचनाएँ गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स, ऑफिशियल वर्ल्ड रिकार्ड्स, इंडिया बुक आँफ रिकार्डस में शामिल हुई हैं ।
सौ से अधिक साहित्यिक संस्थानों में साहित्यिक सेवाएं प्रदान कर रही हैं । वर्तमान में वे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असोला अंबिकापुर सरगुजा छतीसगढ़ में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं।








धन्यवाद
जवाब देंहटाएं