स्कूल शिक्षा मे छत्तीसगढ़ी भाषा को शामिल करने की मांग : छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना ने निकाली शैक्षणिक, सांस्कृतिक रैली
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी भाषा के सम्मान में छत्तीसगढ़ियों को अपनी महतारी भाषा के प्रति जागरूक करने के लिए छत्तीसगढ़िया समाज छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना बिलासपुर द्वारा बिलासपुर के महामाया चौक से महामाया माता की नगरी रतनपुर तक शैक्षणिक और सांस्कृतिक रैली निकली गई, रैली को नंदकिशोर सुकल और बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव द्वारा हरि झंडी दिखाई गई, रैली का मुख उद्देश्य छत्तीसगढ़ी भाषा को स्कूल शिक्षा में पूर्ण रूप से शामिल करने के लिए छत्तीसगढ़ियों की मांग को एक करने का उद्देश्य है, महामाया चौक से निकली बाइक रैली में छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना के सदस्य, बिलासपुर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्यों के बाइक के सवार होकर छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारों के साथ खमतराई, बैमा,नांगोई,खपरखोल,पौसार, परसाद,लखराम,भरवीडीह,भेरीमुड़ा गाँव होते हुए रतनपुर पहुँचे, रास्ते में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया, जिसे देखकर सभी लोगो मे उत्साह का माहौल रहा।इस रैली को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना की प्रदेश अध्यक्ष लता राठौर, नंदकिशोर सुकल, कृष्ण कौशिक, शैलू ठाकुर,पुनिराम, रविन्द्र कौशिक, सुनिल, लक्ष्मी नाग,सूरज श्रीवास, प्रीति श्रीवशन, प्रेम कौशिक,राजकुमार यादव,बलराम साहू आदि उपस्थित थे ।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें