कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने बाल केबिनेट के पदाधिकारियों ने दुकानों , शापिंग काम्प्लेक्स एवं घर घर में जाकर दिया दस्तक।
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत
जिला प्रशासन जांजगीर चांपा के निर्देश पर श्री कमल कपूर बंजारे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनी डीह के मार्गदर्शन मे शासकीय टाउन पूर्व माध्यमिक शाला चांपा के बाल केबिनेट एवं इको क्लब के पदाधिकारियों ने शत प्रतिशत कोविड़ टीकाकरण कार्यक्रम सफल एवं प्रभावी बनाने हेतु बेरियर मार्ग से थाना चौक तक दुकानों ,शापिंग काम्प्लेक्स ,कार्यालयों ,सिनेमा घर तथा घर में दस्तक दिया गया। बाल केबिनेट के पदाधिकारियों ने लोगों से अपील किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अपने अपने घर परिवार के सभी सदस्यों को कोवीड का टीका अवश्य लगवाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कॉविड -19 के सम्बन्ध में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें। सामाजिक दूरी बनाए रखें। घर से बाहर निकलने पर मास्क लगावें। थोड़ी थोड़ी देर में हाथों को सेनेटाई ज करते रहें।
बाल केबिनेट के इस जागरूकता अभियान में वार्ड नंबर 09 के पार्षद श्री तमिंद्र देवांगन ,शाला के प्रधान पाठक परमेश्वर स्वर्णकार ,शिक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास, अमर दास महंत, श्रीमती संजू महंत, शासकीय आरक्षी केंद्र पूर्व माध्यमिक शाला ,प्राथमिक शाला के शिक्षक दिनेश कुमार शर्मा , गोपेश्वर काहरा ,श्रीमती कुसुम खटकी, लिलामबर सिंह ,श्रीमती मधु पांडेय आदि ने सहभागिता दिया।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें