आरक्षी केंद्र पूर्व माध्यमिक शाला चांपा परिसर में आयोजित हुआ विकास खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत
खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला जांजगीर चांपा द्वारा शासकीय आरक्षी केंद्र पूर्व माध्यमिक शाला परिसर चांपा में विकास खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। युवा महोत्सव का उद्घाटन नगर पालिका परिषद चांपा के अध्यक्ष जय थवाईत के मुख्य आतिथ्य एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चांपा के प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद सोनी के विशिष्ट आतिथ्य तथा संकुल समन्वयक बरपाली चांपा गोपेश्वर कहरा की अध्यक्षता में किया गया।
उदघाटन अवसर पर उपस्थित युवा कलाकारों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जय थवाईत जी ने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा को युवा महोत्सव आयोजन के माध्यम से आगे लाने का काम करता है। कलाकारों को अपना हुनर प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करता है। हमारे विकास खण्ड में बहुत ही प्रतिभाशाली युवा हैं।इस आयोजन के माध्यम से सभी कलाकार अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज को गौरवान्वित करें। इस आयोजन में बम्हनी डीह विकास खण्ड के 200 युवाओं ने विविध विधाओं में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया है। इस आयोजन अन्तर्गत तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में लायंस इंग्लिश स्कूल की छात्रा नंदिनी देवांगन , हारमोनियम वादन में किशोर कुमार यादव , शास्त्रीय गायन में कोटेश्वर साहू , तबला वादन में सुभाष कुमार कश्यप , बांसुरी वादन में सत्यपाल सूर्यवंशी , कत्थक नृत्य में प्राची मिश्रा , एकांकी में देवांशी साहू एवं सहेलियों , लोकगीत में ममता एवं सहेलियों तथा लोकनृत्य में मधु वैष्णव एवं सहेलियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी कलाकारों को जांजगीर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित कराया जाएगा।
युवा महोत्सव के समापन अवसर पर कुबेर सिंह उरे ती मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बम्हनी डीह एवं पूर्व नोडल अधिकारी परमेश्वर स्वर्णकार द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।इस आयोजन में विकास खण्ड के शिक्षक छबिलाल कौशिक , अंजोर सिंह मरकाम , हरि सिंह पैकरा , परमेश्वर राठौर , श्रीमती संजू महंत एवम् जीत राम देवांगन जी ने निर्णायक की भूमिका निभाए। कार्यक्रम में सफल बनाने में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरीश कुमार पाण्डेय , शिक्षक के के राठौर , धरम दास मानिकपुरी , लिलांबर सिंह , मधु पांडेय ,कुसुम खटकी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन ओ पी पांडेय जी द्वारा किया गया।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें