बेटी का जन्म शौभाग्य का प्रतीक । धर्मांतरण रोकने बेटियां सक्रियता दिखाएं --अंजय शुक्ला
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
महासमुंद | 28 दिसम्बर को जिला भाजपा कार्यालय महासमुंद में "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ"अभियान की जिला कार्यसमिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई | बैठक के पूर्व, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला जी,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ,पूर्व विधायक प्रीतम दिवान अभियान की जिला संयोजक अलका चंद्राकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोनिका साहू ,जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर सहित मंचस्थ अतिथियों के द्वारा भारत माता,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के बाद बैठक का शुभारंभ किया गया |
जिला बैठक में प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजक अलका चंद्राकर ने महासमुन्द जिले में अभियान से जुड़े कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि बेटियों को शसक्त करने और उनके बेहतर भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बचत,खाता खुलवाना,कोरोनाकाल में राशन वितरण,नवरात्र में कन्या पूजन जैसे कार्यक्रम सम्पन्न किये गए है | आदिकाल से भारत भूमि में महिलाओं और बेटियों को पूजनीय माना गया है | हम सभी एकजुट होकर आगे भी बेटियों को शसक्त और समृद्ध करने पार्टी के निर्देशानुसार और सक्रियता से कार्य करने संकल्पित है ।
बैठक के मुख्य वक्ता एवं अभियान के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा ,पालनपोषण,शिक्षा और बेटियों के बेहतर भविष्य की कल्पना को मूर्तरूप देने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ऐतिहासिक शुभारंभ ,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत में किया था | हम सभी जानते है कि प्राचीन सामाजिक कुरीतियों के कारण पूर्व में बेटियों के जन्म को अभिशाप समझा जाता था और बेटों की तुलना में बेटियों के पालन पोषण,शिक्षा में समानता नही दिखाई देती थी | माननीय मोदी जी के द्वारा प्रारंभ किये गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के महा अभियान के बाद धीरे धीरे पूर्ण रूप से हर वर्ग के सामाजिक सोच में महत्वपूर्ण परिवर्तन दिखाई दे रहा है | मोदी जी के कार्यकाल में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और उनके उज्जवल भविष्य के बारे में चिंता करते हुए माननीय मोदी जी ने सुकन्या समृद्धि योजना,उज्जवला गैस वितरण,शौचालय निर्माण, राशनकार्ड में मुखिया ,जनधन खाता खुलवाने जैसे अनेकों महिला प्रधान योजना की शुरुआत की है |कोरोना के संकटकाल में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्यो में सक्रियता से कार्य किया है,बाकी दलों ने श्रेय की राजनीति की है |वर्तमान समय मे धर्मांतरण एक प्रमुख ज्वलंत समस्या बनकर सामने आ रही है | अंजय शुक्ला ने प्रदेश में जोरो से हो रहे धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि सर्वधर्म सदभाव और सम्मान भाजपा का संस्कार है |हम सभी धर्मों का सम्मान करते है परंतु दबाव और प्रलोभन से धर्मांतरण को हम बर्दाश्त नही करेंगे | प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलता हम सभी के सामने है जिसे अन्य कार्यक्रमो के साथ जनता के बीच लेकर जाना है | महासमुन्द जिला का संगठनात्मक कार्यक्रमो में विशिष्ठ स्थान है ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले में सराहनीय कार्य हुआ है जिसमे सभी की एकजुटता प्रशंसनीय है |
भाजपा की जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने भी अभियान के प्रथम जिला बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा बेटियां हर घर की सम्मान और हम सबका अभिमान है | पूर्व में डॉ रमनसिंह जी के 3 कार्यकाल में बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए चलाई गई योजनाएं ठप्प हो गयी है |प्रदेश की कांग्रेस सरकार के झूठे मायाजाल में फंसकर जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है | हमारे जिले में शराब की लत की वजह से 5 बेटियों को ट्रेन से कटकर जान देने पड़ी ये दिल दहला देने वाली घटना है | प्रदेश में बेटियों और महिलाओं की अस्मत पर लगातार हमले हो रहे है जो दुःखद और निदनीय है | भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष सतपाल सिंघ पाली ने भी बेटियों को कुल और वंश की जन्मदाता बताते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रारंभ किये गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जागरूकता से ही वर्तमान समय मे लिंगानुपात में बेटियों की संख्या में वृद्धि हुई है | राजनैतिक,सामाजिक स्तर पर महिलाओं को सम्मानजनक स्थान मिला हुआ है | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला कार्यसमिति की बैठक में महासमुन्द जिले को गौरान्वित करने वाली बेटी सृजल चंद्राकर को चंद्रयान 2 लेंडिंग इसरो में योगदान ,राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी दिव्या सिन्हा,तारणी यादव,संध्या सोनी,जया यादव,दिव्यांग नेत्रहीन 200 मीटर दौड़ की विजेता गोल्ड मेडलिस्ट ईश्वरी निषाद,तीरंदाजी राज्य स्तरीय कांस्य पदक विजेता ,नेशनल में चयनित नवलीन छाबड़ा ,महिला मोर्चा बागबाहरा मण्डल अध्यक्ष डिंपल ध्रुव का मंचस्थ अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया |बैठक का संचालन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला सहसंयोजक डॉ वाणी तिवारी एवं आभार जिला सह संयोजक निरंजना शर्मा ने किया | बैठक में प्रमुख रूप से अभियान के प्रदेश कार्यालय प्रभारी दिवाकर अवस्थी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कौशल्या बंसल,मण्डल अध्यक्ष पिलेश्वर पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश चंद्राकर,संदीप दीवान,नारेन्द्र गिरी,महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य मीना वर्मा ,सुजाता विश्वनाथन,भाजपा ,महिला मोर्चा एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़े पदाधिकारी पूनम चंद्राकर,मोहन साहू,पवन साहू ,यामिनी साहू,राजेश्वरी तिवारी,सुनीता देवांगन,क्षमा गोयल,सुधा साहू,सुरेखा कंवर,उत्तरा प्रहरे,पार्वती साहू,प्रीति सोनी,डिंपल ध्रुव,गोपाल वर्मा, जगन्नाथ छुरा,जितेंद्र साहू,लक्ष्मी साहू,उमा सोनी,मधु जी,संगीता चंद्राकर ,हेमलता यादव,सुनीता साहू, जानकी,हेमा,ममता साहू,जयंती दिवान,कल्पना सिन्हा,ज्योति ममता,भगवती करकसे ,भारती हिरवानी,अरविंद चंद्राकर वेदकुमार ,रोहित सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे |






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें