बहुमुखी प्रतिभा के धनी, शिक्षक बोधीराम साहू हुए सम्मानित
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा का आरसमेटा में चल रहे रासेयो शिविर में निःशुल्क रक्तदान शिविर व बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष पर्यटन मंडल छ ग व अध्यक्षता कर रहे अरुण चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर के हाथों शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि वाले शिक्षक बोधीराम साहू को साल,श्रीफल,स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि ये 10 विषयो में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त है, ये राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित है,मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ,ज्योतिबाफुले राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान,बेस्ट टीचर्स ऑफ द ईयर,डॉ सवर्पल्ली राधाकृष्णन सम्मान,प्रभारी मंत्री द्वारा उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान,राज्यस्तरीय शिक्षा प्रबोधक सम्मान,जिलास्तरीय शिक्षक सम्मान सहित साहित्य के क्षेत्र में राज्य ,राष्ट्रीय व अंतरर्राष्ट्रीय स्तर जे सम्मानों से विभूषित हो चुके है। इस दौरान प्राचार्य आशीष मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी संजय यादव, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, जिला संयोजक विजय प्रधान, जिला पदाधिकारी नवधा चंद्रा,उत्तम साहू,लोकगायक छालीवुड अभिनेता,लोकगायक,गीतकार सूरज श्रीवास, लोकगायिका, कवियत्री सुश्री लक्ष्मी करियारे,डॉ आलोक मंगलम,डॉ श्रीमती राठौर,कु. नंदिनी बघेल सहित शिक्षक शिक्षिका व शिविरार्थी उपस्थित रहे.






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें