जनपद उपाध्यक्ष नम्रता ने मेगा वेक्सिनेशन में सहभागिता निभाई
संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
कोविड19 पर जीत सुनिश्चित करने के लिए और लोगो को इस महामारी से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा 5 दिसम्बर को जनपद पंचायत बलौदा के सभी गांवों में मेगा वेक्सिनेशन अभियान का आयोजन किया गया था। इसके तहत सभी गांवों में स्वास्थ्य टीम गठित करके घर घर पहुंचकर लोगों को वेक्सिनेशन के प्रति जागरूक कर उन्हें वेक्सीन लगाया गया। इस अभियान में जनपद उपाध्यक्ष नम्रता नामदेव ने सक्रिय भूमिका निभाई। जनपद सीईओ आकाश सिंह के द्वारा जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में सहयोग का आह्वान किया गया था । जनपद उपाध्यक्ष नम्रता नामदेव ने ग्राम पंचायत सिवनी में मेगा वेक्सिनेशन के लिए बनी तीनों टीमों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने ग्राम में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सुरेश कुमार खूंटे की अगुवाई में गठित स्वास्थ्य टीम के साथ गांव के चिल्हा पारा, सारथी मोहल्ला सहित अनेक वार्ड में भ्रमण किया और लोगो को वेक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया, खासकर उन चिन्हित लोगों को भी वेक्सीन लगवाने हेतु तैयार किया जो स्वास्थ्य टीम को बार बार मना कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगो को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से सतर्क रहने और उससे बचाव के लिए टीकाकरण की अहमियत पर बल दिया। इस अवसर पर मितानिन प्रशिक्षक देवकी यादव, मितानिन आराधना कुम्हार, पूर्णिमा सहीस, आँगन बाड़ी कार्यकर्ता सरोजनी राठौर, अनिता राज, संगीता श्रीवास, रमा राठौर सहित धीरूभाई फाउंडेशन के तहत काम करने वाली युवतियां भी शामिल थी ।





टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें